ePaper

Bihar Election 2025: बाहुबली मुन्ना शुक्ला की पत्नी हुई भावुक, बेटी शिवानी ने RJD के सिंबल से भरा पर्चा

17 Oct, 2025 4:09 pm
विज्ञापन
Bihar vidhan sbha chunav 2025 munna shukla shivani shukla (1)

Bihar Election 2025: लालगंज सीट पर सियासी हलचल तेज है. राजद नेता मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला को राजद की तरफ से प्रत्याशी बनाया गया है. पहले यह सीट कांग्रेस के खाते में चली गयी थी. टिकट विवाद के बाद आज शिवानी ने तेजस्वी यादव से सिंबल लेकर नामांकन दाखिल किया है. पढे़ं पूरी खबर…

विज्ञापन

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में घमासान मचा हुआ है. साथ ही इस बार कुछ चुनिंदा सीटों पर बेहद ही रोमांचक मुकाबला होने वाला है. ऐसी ही एक सीट है लालगंज विधानसभा सीट. इससे पहले भी यह सीट चर्चा में रही है. 2025 में यह सीट फिर एक बार चर्चा में है क्योंकि राजद से शिवानी शुक्ला (मुन्ना शुक्ला की बेटी) चुनावी मैदान में हैं. हालांकि, यह सीट बीते दिन कांग्रेस के खाते में चली गयी थी. सीट कांग्रेस के खाते में जाने से नाराज देर शाम शिवानी ने निर्दलीय नामांकन करने की घोषणा की. अब आज अचानक कांग्रेस ने यह सीट लौटा दिया और अब शिवानी को इस सीट पर राजद का उम्मीदवार बनाया गया है. तेजस्वी यादव ने आज उन्हें सिंबल भी दे दिया. 

शिवानी शुक्ला ने बीते दिन RJD पर किया था हमला

शिवानी शुक्ला अपनी मां के साथ आज यानी शुक्रवार को राबड़ी आवास पहुंची थीं. आज उन्होंने अपना नामांकन भी दाखिल किया है. बेटी के नामांकन में बाहुबली की पत्नी अनु शुक्ला भावुक दिखीं. इसी सीट से कांग्रेस ने आदित्य कुमार राजा को उतारा है. बीते दिन टिकट ने मिलने के बाद बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला ने खुलकर राजद और महागठबंधन पर गंभीर आरोप लगाए थे. शिवानी शुक्ला ने कहा था, “तेजस्वी जी नहीं लड़े होते तो आज आखिरी दिन टिकट नहीं कट रहा होता. हो सकता है तेजस्वी जी महागठबंधन को बचाने के लिए ये सीट कांग्रेस को दे रहे होंगे. मेरे पास पैसा होता तो मैं टिकट ले लेती.”

पटना की 14 सीटों पर मुकाबला रोचक

बिहार की राजधानी पटना की 14 विधानसभा सीटों पर इस बार मुकाबला बेहद रोचक और कड़ा हो गया है. कई सीटों पर बाहुबलियों की सीधी भिड़ंत है, तो कहीं असंतुष्ट नेताओं ने समीकरण बदल दिए हैं. मोकामा से मसौढ़ी और दानापुर तक हर सीट पर अलग सियासी ड्रामा चल रहा है. जातीय समीकरण और व्यक्तिगत पकड़ निर्णायक भूमिका निभा रहे हैं. जनसुराज और निर्दलीयों की मौजूदगी ने मुकाबले को और दिलचस्प बना दिया है.

ALSO READ: Bihar Election 2025: कहीं बाहुबलियों की भिड़ंत, कहीं त्रिकोणीय लड़ाई से बढ़ी धड़कनें, इन सीटों पर सीधी टक्कर

विज्ञापन
Aniket Kumar

लेखक के बारे में

By Aniket Kumar

अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. एंटरटेनमेंट, हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें