बिहार में डेंगू (Bihar Dengue Cases) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पटना में डेंगू का प्रकोप सबसे अधिक है. जबकि मुंगेर में भी डेंगू (Munger Dengue) का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है.सोमवार को जब 52 मरीजों की जांच रिपोर्ट सामने आई तो हड़कंप मच गया था. इनमें 50 मरीजों को डेंगू से संक्रमित पाया गया.
फिर हो सकता है डेंगू विस्फोट
जिले के हालात कुछ ऐसे हैं कि अभी डेंगू के पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 134 पहुंच चुका है. अब ये संख्या और अधिक बढ़ सकती है. सोमवार को फिर से 97 डेंगू संभावित मरीजों का सैंपल पटना भेजा गया है.
97 डेंगू संभावित मरीजों का सैंपल भेजा गया
मुंगेर में डेंगू के बढ़ रहे प्रकोप के बीच जहां डेंगू के पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 134 पहुंच चुका है. वहीं सोमवार को मुंगेर से 97 डेंगू संभावित मरीजों का सैंपल एलाइजा जांच के लिए पटना भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद मुंगेर में डेंगू पॉजिटिव का आंकड़ा और बढ़ सकता है. इससे पहले भी जब 52 संभावित मरीजों का सैंपल भेजा गया तो उसमें 50 मरीज डेंगू से पीड़ित मिले. मुंगेर में लगातार डेंगू के अधिक मामले सामने आने लगे हैं.
मुंगेर में डेंगू के बढ़ते मामले स्वास्थ्य विभाग के लिए चैलेंज
मुंगेर में डेंगू के बढ़ते मामले अब स्वास्थ्य विभाग के लिए भी एक बड़ा चैलेंज बनता जा रहा है. जिलाधिकारी के आदेश पर जीएनएम स्कूल में स्पेशल वार्ड बनाकर मरीजों को भर्ती किया जाने लगा है. जीएनएम स्कूल में बनाये गये स्पेशल वार्ड में सभी सुविधाएं भी मुहैया करवाई जा रही है. वहीं डेंगू मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में भी रोज पर्याप्त मात्रा में प्लेटलेट्स तैयार किया जा रहा है. स्पेशल वार्ड में पर्याप्त मात्रा में दवाओं का स्टॉक और ऑक्सीजन का इंतजाम भी किया गया है. लेकिन अब मरीजों की बढ़ती संख्या लगातार चुनौती पेश कर रही है.
मरीज किये जा रहे रेफर
इधर मरीजों की संख्या मुंगेर में बढ़ती जा रही है तो दूसरी तरफ जीएनएम स्कूल में बने स्पेशल वार्ड से बिना बड़ी वजह के ही मरीजों को हायर सेंटर रेफर किया जाने लगा है. जिसकी शिकायत सामने आई है.
Posted By: Thakur Shaktilochan