21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar crime: बूढ़ी गंडक नदी से महिला का शव बरामद, कुकर्म को छिपाने के लिए चेहरे पर डाला गया है तेजाब

Crime news: ओपी प्रभारी हरेंद्र कुमार ने बताया कि दूसरी जगह हत्या कर महिला के शव को नदी में फेंका गया होगा. शव की स्थिति देख कर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह तीन दिन पुराना होगा. मृतका के प्राइवेट पार्ट्स में भी गहरे जख्म मिले हैं.

मुजफ्फरपुर: बूढ़ी गंडक नदी में मिली महिला के शव की दो दिन बाद भी पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने जब मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट तैयार की, तो शव पर कई जगह गहरे जख्म के निशान मिले हैं. पूरा शरीर जला हुआ था. पुलिस को आशंका है कि पहचान छिपाने के लिए तेजाब डाल कर जलाया गया होगा.

नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज

शव बरामदगी को लेकर गुरुवार को सिकंदरपुर ओपी में तैनात सिपाही बालेंद्र सिंह के लिखित शिकायत पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. नगर डीएसपी राघव दयाल ने ओपी प्रभारी हरेंद्र कुमार को निर्देश दिया है कि शव की पहचान को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से जिले के सभी थानेदारों को सूचित करें. हाल में अगर किसी महिला के घर से गायब होने या फिर उसके अपहरण की रिपोर्ट थाने में दर्ज हुई है, तो उसकी रिपोर्ट देखें. साथ ही थाने पर उनके परिजन को बुलाकर तस्वीर की सत्यापन करें. डीएसपी ने यह भी निर्देश दिया गया है कि बूढ़ी गंडक नदी जिन-जिन थाना क्षेत्र होकर गुजरती है, उसके थानेदार को भी मृत महिला की फोटो भेजकर पहचान कराएं.

अहम बातें 

  • नगर थाने में हत्या की धारा में प्राथमिकी दर्ज

  • मृत महिला की दो दिन बाद भी नहीं हुई पहचान

  • मृतका के शरीर पर कई जगह मिले जख्म के निशान

दूसरी जगह हत्या कर शव को नदी में फेंका गया

ओपी प्रभारी हरेंद्र कुमार ने बताया कि दूसरी जगह हत्या कर महिला के शव को नदी में फेंका गया होगा. शव की स्थिति देख कर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह तीन दिन पुराना होगा. मृतका के प्राइवेट पार्ट्स में भी गहरे जख्म मिले हैं. शव को सुरक्षित एसकेएमसीएच के शवदाह गृह में रखा गया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel