31.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

भागलपुर: करोड़ों रुपए की ठगी करने वाला बिहार पुलिस का सिपाही गिरफ्तार

Bihar News In Hindi: भागलपुर के सबौर थाना में विगत दो वर्षों में करोड़ों रुपए धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त बिहार पुलिस के सिपाही भोजपुर निवासी सुनील कुमार को सबौर पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. सुनील कुमार पिता भिखारी सिंह साकिन दीघा थाना दंगाई जिला भोजपुर का निवासी है. वर्तमान में भागलपुर जिला बल में सिपाही के पद पर कार्यरत था.

भागलपुर के सबौर थाना में विगत दो वर्षों में करोड़ों रुपए धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त बिहार पुलिस के सिपाही भोजपुर निवासी सुनील कुमार को सबौर पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. सुनील कुमार पिता भिखारी सिंह साकिन दीघा थाना दंगाई जिला भोजपुर का निवासी है. वर्तमान में भागलपुर जिला बल में सिपाही के पद पर कार्यरत था.

इनके द्वारा 2013-14 से ही अनेकों व्यक्तियों को शेयर में पैसा लगाने के नाम पर करोड़ों रुपया का ठगने का काम किया था. इन पर 2019 में ही सबौर थाना में चार प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. सभी केस में इन पर आरोप पत्र पूर्व में ही समर्पित किया जा चुका है.

Also Read: Coronavirus Bihar News: कोरोना से जंग में चुनौती बन रही लोगों की लापरवाही, श्राद्ध कर्म में शामिल 9 लोग हुए कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

अभियुक्त दो साल जेल में काटने के बाद मार्च में यह जेल से रिहा होकर बाहर आया था. पुनः कन्हैया झा के लिखित आवेदन के आधार पर सिपाही सुनील कुमार के विरुद्ध सबौर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें