Bihar Crime News, सिवान, अरविंद कुमार सिंह: जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के गोपी पत्तियांव पंचायत में बुधवार को उस समय सनसनी फैल गई.जब पंचायत के मुखिया रांधा साह की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.घटना फुलवरिया मोड़ के समीप हुई, जहां बाइक सवार बदमाशों ने मुखिया को निशाना बनाकर फरार हो गए.गोली लगते ही मुखिया की मौके पर ही मौत हो गई.
सड़क पर उतर आए ग्रामीण
घटना की सूचना मिलते ही इलाके में दहशत फैल गई. ग्रामीण भारी संख्या में जुट गए और शव को रघुनाथपुर के गुठनी–मांझी मुख्य पथ पर अस्पताल गेट के पास रखकर सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. प्रखंड के सभी मुखियाओं सहित सैकड़ों ग्रामीण सड़क पlर उतर आए और जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करने लगे.
मुआवजा देने की मांग
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि क्षेत्र में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं लेकिन पुलिस प्रभावी कार्रवाई नहीं कर रही है.उन्होंने हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को सुरक्षा व मुआवजा देने की मांग की. सड़क जाम होने के कारण मुख्य मार्ग पर लंबी कतारें लग गईं और यातायात पूरी तरह ठप हो गया.सूचना मिलने पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया.
आग ताप रहे युवक को अपराधियों ने कमर में मारी गोली
अभी मुखिया की हत्या का मामला शांत भी नहीं था उससे पहले ही बड़हरिया थाना क्षेत्र के सिसवा पश्चिम टोला में बुधवार देर रात उस समय सनसनी फैल गई जब बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने आग ताप रहे एक युवक को पीछे से गोली मार दी. गोली युवक की कमर में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
नकाबपोश अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम
घायल युवक की पहचान सिसवा पश्चिम टोला निवासी स्वर्गीय मोबीन अहमद के पुत्र नसीम अहमद (उम्र करीब 28 वर्ष) के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नसीम गांव के सरकारी स्कूल के पास अन्य लोगों के साथ आग ताप रहा था. तभी एक पल्सर बाइक पर सवार दो नकाबपोश अपराधी आए और बिना कुछ कहे नसीम को पीठ पर गोली मारकर फरार हो गए. गोली कमर के दाहिनी तरफ से आर-पार हो गई.
घायल को डॉक्टरों ने पटना किया रेफर
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने नसीम को तत्काल सदर अस्पताल सिवान पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (PMCH) रेफर कर दिया. सूचना पर बड़हरिया पुलिस मौके पर पहुंची और घायल से संक्षिप्त पूछताछ की. पुलिस ने बताया कि नसीम कुछ बोलने की स्थिति में नहीं था, फिर भी प्रारंभिक जांच में पुरानी रंजिश की आशंका जताई जा रही है. अपराधियों की तलाश में कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
सरकार पर लोग उठा रहे सवाल
इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है. पिछले एक महीने में सिवान जिले में गोलीकांड और हत्या की दर्जनों वारदातें हो चुकी हैं, जिससे आम लोगों में भय का माहौल है. विपक्ष ने नीतीश सरकार और पुलिस प्रशासन पर तीखा हमला बोला है. सम्राट चौधरी ने सत्ता में आने से पहले दावा किया था कि “अपराधी बिहार छोड़कर भाग जाएंगे”,
इसे भी पढ़ें: Gayaji: जहरीला हुआ गयाजी डैम, मिनी पितृपक्ष मेले पर मंडराया संकट

