22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोतिहारी में बहन के प्रेमी को भाइयों ने कुल्हाड़ी से काट डाला,रोते-बिलखते बॉयफ्रेंड के घर पहुंची प्रेमिका

Bihar crime news: मोतिहारी में बहन के प्रेमी को दो भाइयों ने मिलकर कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने शव को सड़क किनारे फेंक दिया. घटना के बाद प्रेमिका अपने मृतक प्रेमी के घर चली गयी. अधिक जानकारी के लिए पढ़े पूरी खबर...

Bihar news: बिहार के मोतिहारी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने अपने ही दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. जानकारी के मुताबिक युवक अपने दोस्त की बहन से प्यार करता था. जब इस मामले की भनक लड़की के भाई को लगा तो, उसने अपने दोस्त की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी और शव को सड़क पर फेंक दिया.

प्रेमी के घर पहुंची लड़की

इस सनसनीखेज वारदात के सामने आने के बाद लड़की अपने प्रेमी के घर पहुंच गई. लड़की का कहना है कि मेरे भाइयों ने मेरे आशिक की हत्या की है. इसलिए दोनों को पुलिस गिरफ्तार करे, लड़की ने अपने भाइयों के फांसी की सजा की मांग भी की है. बता दें कि मामला पू्र्वी चंपारण के केसरिया थाना क्षेत्र के दिलावरपुर का गांव का है. मृतक के चाचा के साथ थाने पहुंचकर प्रेमिका ने अपने दोनों भाइयों को हत्या का आरोपित बनाया है.

Also Read: भागलपुर में आग लगी कार को लोगों ने धकेल कर पहुंचा दिया थाने के अंदर, जान बचाकर भागे लोग
क्या है मामला ?

मृतक युवक की पहचान साहेबगंज थाना क्षेत्र के घारोपाली निवासी अभिषेक के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक बीते 25 नवंबर की रात अभिषेक अपनी प्रेमिका के गांव दिलावरपुर आया हुआ था. इसी दौरान लड़की के छोटे भाई ने दोनों को एक-दूसरे के साथ रंगे हाथों पकड़ा लिया था. जिसके बाद उसने मामले कि जानकारी अपने बड़े भाई को दी. जिसके बाद दोनों भाइयों ने मिलकर अभिषेक की बेरहमी से पिटाई की और बाद में कुल्हाड़ी से काटकर बेरहमी से हत्या कर दी. घटना के बाद से ही अभिषेक की प्रेमिका सदमे में थी. जिसके बाद आज प्रेमी के घर पहुंचकर उसने अपने भाइयों की करतूत की पोल खोल दी.

Also Read: भोजपुर में नगर अध्यक्ष के पति को बदमाशों ने सरेआम गोलियों से छलनी किया, घटनास्थल पर हुई मौत…मची सनसनी
आरोपियों को जल्द ही किया जाएगा गिरफ्तार- डीएसपी

वहीं, इस मामले को लेकर डीएसपी सतीश सुमन ने बताया कि साहेबगंज पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के मुजफ्फरपुर था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी नहीं आयी है. प्रेम प्रसंग में लड़के की हत्या की गयी है. प्रेमिका की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त टांगी, युवक का टोपी, जूता और चश्मा बरामद कर लिया गया है. लड़की ने अपने दोनो भाईयों पर अभिषेक की कुल्हाड़ी से हत्या करने का आरोप लगाई है. जिसकी जांच की जा रही है. अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel