होली 2023 के दौरान बिहार के कई जिलों में हिंसक घटनाएं घटी हैं. इस दौरान बक्सर में दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों को गोली लग गयी. इस गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि दो लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. नगर थाना क्षेत्र के शांति नगर मोहल्ला और मुरार थाना क्षेत्र के ओझा बरांव गांव में ये घटना घटी है.
गांव में गोलीबारी, एक की मौत दूसरा जख्मी
मुरार थाना क्षेत्र के ओझा बरांव गांव में दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ. इस दौरान गोलीबारी भी की गयी. गोली लगने से दो व्यक्ति जख्मी हो गए जिन्हें इलाज के लिए आनन-फानन में अस्पताल लाया गया. बताया जा रहा है कि प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को बक्सर सदर अस्पताल भेज दिया गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जख्मी की पहचान राहुल कुमार यादव और ठाकुर यादव के रूप में की गयी है. वहीं इनमें एक युवक की मौत हो गयी.
जख्मी को हायर सेंटर रेफर किया गया
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सदर अस्पताल के डॉक्टर ने यह पुष्टि की है कि अस्पताल आने से पहले ही युवक की मौत हो गयी थी. ठाकुर यादव की जान इस घटना में गयी है . जबकि अन्य जख्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया . जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया.
युवक को गोली मारकर भागे बदमाश
वहीं एक अन्य घटना में नगर थाना क्षेत्र के शांति नगर मोहल्ले में गोलीबारी की गयी. इस दौरान एक युवक को गोली मार दी गयी. बदमाशों ने राजा रजक नाम के व्यक्ति को गोली मार दी. पेट में गोली मारकर बदमाश भाग गए. आनन-फानन में युवक को अस्पताल भेजा गया. जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया. आपसी विवाद में गोली लगने की बात सामने आ रही है.
Published By: Thakur Shaktilochan