10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: मुंगेर की महिला मुखिया अमेरिका, कुख्यात बेटे को बचाने घर पर चढ़कर गोलियों से भुनवाया, अब दोषी करार

Bihar Crime News: मुंगेर की एक महिला मुखिया को दो साल बाद एक हत्याकांड मामले में दोषी करार दे दिया गया. मुखिया ने जेल में बंद अपने हत्यारोपित बेटे को बचाने के लिए एक व्यक्ति को उसके घर पर चढ़कर गोलियों से छलनी करा दिया था.

Bihar Crime News: मुंगेर जिले की एक महिला मुखिया इन दिनों फिर से चर्चे में है. दरअसल ये मुखिया अपने विकास कार्यों या किसी काम में लापरवाही के लिए नहीं बल्कि एक मर्डर केस को लेकर सुर्खियों में है. मुखिया जेल में बंद अपने कुख्यात बेटे को हत्या के मामले में बचाने के लिए मर्डर करवाने से भी पीछे नहीं हटी थीं. और अब अदालत ने उस मर्डर केस में मुखिया अमेरिका यादव को दोषी करार दिया है.

2019 के हत्याकांड मामले में दोषी करार

मुंगेर के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम सह एससी-एसटी के विशेष न्यायाधीश गुंजन पांडेय ने हत्या के एक मामले में आरोपित मुखिया सहित 12 लोगों को दोषी करार दिया है. सभी वर्ष 2019 में धरहरा के सारोबाग गांव के शत्रुघ्न तांती हत्याकांड के नामजद अभियुक्त हैं. अभियोजन पक्ष से विशेष लोक अभियोजक हरिनारायण प्रसाद ने बहस में भाग लिया.

Also Read: Bihar: जदयू विधायक गोपाल मंडल के बेटे की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी, गोलीबारी मामले में मुख्यालय सख्त
नामजद 12 अभियुक्त दोषी करार

बताया जाता है कि गुरुवार को न्यायालय ने धरहरा थाना कांड संख्या 21/2019 में उपलब्ध साक्ष्य, अभियोजन एवं बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं के दलील सुनने के बाद नामजद 12 अभियुक्त को एससी/एसटी एवं भादवि के विभिन्न धाराओं में दोषी करार दिया. इसमें धरहरा की महिला मुखिया अमेरिका यादव, उसके पुत्र राणा यादव, बड़ी गोविंदपुर गांव के संतोष यादव, रामाधर यादव, व्यास यादव, कुष्णनंदन यादव, विकास यादव, सारोबाग के राजु पासवान, छोटू कुमार चौधरी, संजीत कुमार, विरेंद्र कुमार एवं विवेक तांती शामिल है. हत्या के इस मामले में अलग-अलग आरोपियों की ओर से पांच अधिवक्ता ने बहस में भाग लिया.

जनवरी 2019 को शत्रुघ्न तांती की हुई थी हत्या

बताया जाता है कि पवन तांती के हत्या के मामले में सारोबाग की मुखिया अमेरिका देवी का पुत्र राजा यादव जेल बंद था. घटना के एक सप्ताह पूर्व पवन तांती के हत्या के मामले में समझौता करने के लिए आरोपियों ने शत्रुघ्न तांती एवं उनके स्वजनों को धमकी दिया था. तांती परिवार राजी नहीं हुआ तो 18 जनवरी 2019 को सभी अभियुक्त सूचक के घर पर पहुंचे और घर के दरवाजे पर बैठे उसके भाई शुत्रघ्न तांती की हत्या कर दी थी.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel