7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Chunav: बिहार चुनाव में गरजी PK की जुबान,राहुल गांधी से ‘जंगल राज’ और कांग्रेस शासन पर मांगी माफी

Bihar Chunav : बिहार चुनावी माहौल में बयानबाजी का पारा चढ़ चुका है—जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर सीधा हमला बोलते हुए न सिर्फ उन्हें ‘जंगल राज’ का जिम्मेदार ठहराया, बल्कि बिहार की जनता से माफी मांगने की खुली चुनौती भी दे डाली.

Bihar Chunav : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सियासी तापमान तेजी से बढ़ रहा है. अपनी ‘बिहार बदलाव यात्रा’ के तहत जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने चेनारी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस को 45 साल के शासन और राजद समर्थित 15 साल के ‘जंगल राज’ के लिए जिम्मेदार ठहराया और कहा कि राहुल गांधी को बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए.

प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी पर आरोप

हार की सियासत में इस वक्त दो यात्राएं चर्चा में हैं—एक तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी का राज्यव्यापी दौरा, दूसरी तरफ प्रशांत किशोर की ‘बिहार बदलाव यात्रा’. मंगलवार को चेनारी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर (PK) ने राहुल गांधी पर सीधा और बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को तीन वजहों से बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए और जब तक वे यह नहीं करते, तब तक उन्हें यहां की यात्रा बंद कर देनी चाहिए.

पहला आरोप: कांग्रेस के समर्थन से ‘जंगल राज’

प्रशांत किशोर ने कहा कि लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व में 15 साल तक चले ‘जंगल राज’ को कांग्रेस का समर्थन प्राप्त था. “कांग्रेस ने जानबूझकर बिहार को पिछड़ा रखा, जबकि उस समय के हालात किसी से छिपे नहीं हैं,” PK ने जनसभा में कहा. उनका इशारा 1990 के दशक और शुरुआती 2000 के दशक की ओर था, जब राजद शासनकाल में कानून-व्यवस्था और विकास के मुद्दों पर लगातार आलोचना होती रही. PK के मुताबिक, राहुल गांधी को इस समर्थन के लिए माफी मांगनी चाहिए.

दूसरा आरोप: 45 साल का कांग्रेस शासन, लेकिन बिहार गरीब ही रहा

PK ने आगे कहा कि कांग्रेस ने बिहार पर कुल 45 साल शासन किया, लेकिन इतने लंबे समय के बावजूद राज्य देश के सबसे गरीब राज्यों में गिना जाता रहा. “इतने सालों की सत्ता के बाद भी न तो शिक्षा सुधरी, न रोजगार के अवसर बढ़े, न ही उद्योग खड़े हुए. बिहार को गरीबी और पलायन की मार झेलनी पड़ी और इसके लिए कांग्रेस सीधे तौर पर जिम्मेदार है,” उन्होंने कहा

तीसरा आरोप: बिना माफी के बिहार यात्रा का कोई औचित्य नहीं

PK ने राहुल गांधी की मौजूदा बिहार यात्रा पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा, “जब तक राहुल गांधी बिहार की जनता से इन गलतियों के लिए माफी नहीं मांगते, तब तक उन्हें यहां आकर लोगों को संबोधित करने का नैतिक अधिकार नहीं है. कांग्रेस और राहुल गांधी दोनों ही इस राज्य की दुर्दशा के बराबर के जिम्मेदार हैं.”

चुनावी माहौल में बढ़ी गरमी

प्रशांत किशोर का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो चुकी हैं. कांग्रेस और राजद, महागठबंधन के तहत मिलकर मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं, वहीं भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए भी सीट बंटवारे को लेकर सक्रिय है. PK की इस टिप्पणी से महागठबंधन के भीतर हलचल तेज हो सकती है, क्योंकि यह बयान सीधे तौर पर कांग्रेस-राजद के राजनीतिक गठजोड़ पर चोट करता है.

राहुल गांधी की सक्रियता और कांग्रेस की चुनौती

राहुल गांधी भी इस समय बिहार में लगातार सक्रिय हैं. वे विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं, जनता से मिल रहे हैं और भाजपा-एनडीए सरकार पर हमले कर रहे हैं. कांग्रेस की कोशिश है कि बिहार में अपनी घटती सियासी पकड़ को मजबूत किया जाए और महागठबंधन में अपनी स्थिति को सुदृढ़ बनाया जाए.

Also Read: Taaraapur vidhaanasabha: तारापुर का जलियांवाला बाग, 15 फरवरी 1932, जब वंदे मातरम की गूंज पर बरसीं गोलियां

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर और तीन बार लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया विषय में पीएच.डी. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल की बिहार टीम में कार्यरत. डेवलपमेंट, ओरिजनल और राजनीतिक खबरों पर लेखन में विशेष रुचि. सामाजिक सरोकारों, मीडिया विमर्श और समकालीन राजनीति पर पैनी नजर. किताबें पढ़ना और वायलीन बजाना पसंद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel