13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Budget Session: वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद के बजट भाषण में शेरो-शायरी और कविता की बहार, आप भी गौर फरमाएं

Bihar Budget Session: बिहार के डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad)ने सोमवार को वर्ष 2021-22 के लिए कुल 2 लाख 18 हजार 302.72 करोड़ का बजट (Bihar Budget 2021) पेश किया. उन्होंने अपने बजट भाषण में आत्मनिर्भर से लेकर विकसित बिहार तक के अपनी सरकार के मजबूत संकल्प को दोहराया. करीब 55 मिनट लंबे बजट भाषण उन्होंने कुल चार मौकों पर शायरी के जरिए अपनी बात.

Bihar Budget Session: बिहार के डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad)ने सोमवार को वर्ष 2021-22 के लिए कुल 2 लाख 18 हजार 302.72 करोड़ का बजट (Bihar Budget 2021) पेश किया. उन्होंने अपने बजट भाषण में आत्मनिर्भर से लेकर विकसित बिहार तक के अपनी सरकार के मजबूत संकल्प को दोहराया.

करीब 55 मिनट लंबे बजट भाषण उन्होंने कुल चार मौकों पर शायरी के जरिए अपनी बात. शायरी और कविता के जरिए ही विपक्ष पर भी निशाना साधने की कोशिश की. बता दें कि तारकिशोर प्रसाद ने सोमवार को अपना पहला और नीतीश सरकार का 16वां बजट पेश किया. उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत और अंत कविता से ही किया. पढ़ें उन्होंने सदन में क्या क्या गाया.

नजर को बदलो, नजारे बदल जाते हैं सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते हैं कश्तियां बदलने की जरूरत नहीं दिशा को बदलो तो किनारे खुद- ब -खुद बदल जाते हैं

2. बाधाएं आती हैं आयें, घिरे प्रलय की ओर घटाएं, पांवों के नीचे अंगारे, सिर पर बरसे यदि ज्वालाएं, निज हाथों में हंसते-हंसते, आग लगा कर जलना होगा, कदम मिला कर चलना होगा.

3.खग उड़ते रहना जीवन भर मत डर प्रलय झकोरों से तू्, बढ़ आशा हलकारों से तू, क्षण में यह अरि-दल मिट जायेगा तेरे पंखों से पीस कर खग उड़ते रहना जीवन भर

4. उनकी शिकवा है कि मेरी उड़ान कुछ कम है मुझे यकीन है कि ये आसमां कुछ कम है. वाकिफ कहां जमाना, हमारी उड़ान से वो और थे जो हार गये आसमां से. रख हौसला, वो मंजर भी आयेगा, प्यासे के पास चल कर समंदर भी आयेगा. थक कर ना बैठ, ऐ – मंजिल के मुसाफिर, मंजिल भी मिलेगी और मिलने का मजा भी आयेगा.

Also Read: Bihar Budget 2021: कोरोना काल में राहत दे रहा बजट, कोई टैक्‍स नहीं बढ़ा, जानें- नीतीश सरकार से बेरोजगारों, महिलाओं और किसानों को क्या मिला?

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें