Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...
बिहार कैबिनेट में सोमवार को 7 एजेंडों पर मुहर लगी है. इसमें वैशाली में हेरिटेज सेंटर बनाने को मंजूरी भी शामिल है. इसके साथ ही, हाईकोर्ट कर्मियों के लिए बनेगा आवास और कृषि योजना पर कैबिनेट की मुहर लगी है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के पटना पहुंचते ही कार्रकर्ताओं ने उनका जबरदस्त स्वागत किया है. उनके सम्मान में बीजेपी ऑफिस में एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा 40 सीटों पर जीत हासिल करेगी.
गोपालगंज: अपने घर से नीलामी की बाइक लेने विशंभरपुर थाना गये युवक की पुलिस से कहासुनी हो गयी. उसके बाद उसे पीटा गया. इससे वह बेहोश हो गया. उसे गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने उसे गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया है. परिजनों ने पुलिस के द्वारा थर्ड डिग्री देने से अंदरूनी चोटें आने के कारण बेहोश होने का आरोप लगा रहे हैं. पुलिस के भय से परिजन डरे हुए हैं.
मधेपुरा के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के जजहट सबैला वार्ड संख्या 10 में शनिवार की देर रात एक युवती के सिर के ऊपरी भाग में गोली मार घायल कर दिया गया. इसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में घायल युवती को जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इस बाबत मृतका जजहट सबैला वार्ड संख्या 10 निवासी शिवराम साह की 22 वर्षीय पुत्री वंदना कुमारी की मां चंदा देवी ने बताया कि मेरा पति शराबी है जो रोज शराब के लिए पैसों कि मांग किया करता था. पैसा नहीं देने या देर होने पर परिवार के सदस्यों के साथ गाली-गलौज व मारपीट पर उतारू हो जाता था.घटना के समय से मृतका का पिता फरार है.
आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) अब यूट्यूबर मनीष कश्यप के सहयोगी मणि द्विवेदी को तलाश रही है. मणि की तलाश में जुटी इसको लेकर इओयू की विशेष टीम ने रविवार को राजधानी के महेश नगर रोड नंबर शून्य स्थित मणि द्विवेदी के फ्लैट में जांच की थी. मणि द्विवेदी, मनीष कश्यप के यूट्यूब चैनल सचतक का डायरेक्टर है और मनीष की गिरफ्तारी के बाद से ही लगातार फरार चल रहा है.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए