Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...
राजधानी पटना में सोमवार को पीएमसीएच के 20 बेड के नवनिर्मित अस्थाई कैंसर वार्ड का उद्घाटन अस्पताल के अधीक्षक डॉ इंद्र शेखर ठाकुर ने किया. इसे दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के द्वारा तैयार किया गया है. सोमवार को पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ इंद्र शेखर ठाकुर ने इसका उद्घाटन किया. उद्धाटन के बाद उन्होंने पटना मेट्रो के निर्माण कार्य के लिए पीएमसीएच में दरभंगा राज परिवार के द्वारा बनाया कैंसर वार्ड को तोड़ने का भी आदेश दे दिया है.
देश में इन्फ्लूएंजा और एच3एन2 के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी के बाद गया का एनएमसीएच अलर्ट मोड में है. अस्पताल प्रशासन द्वारा इसकी रोकथाम और उपचार को लेकर सतर्कता बरती जा रही है. सोमवार को गया डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशानुसार कार्य किए जा रहे. सभी अस्पताल में बेडों को सुरक्षित रखने के साथ साथ पर्याप्त दवा उपलब्ध सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.
जदयू के वरिष्ठ नेता और पार्टी के पूर्व प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता ई. शंभूनाथ सिन्हा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. सोमवार को पटना में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में सिन्हा ने पार्टी एवं उसके नेतृत्व पर अपने मूल सिद्धांतों से भटकने का आरोप लगाते हुए कहा कि जयप्रकाश नारायण, कर्पूरी एवं लोहिया के सिद्धांतों पर चलने का दावा करने वाली पार्टी आज सिर्फ सुविधाभोगी अवसरवादियों की एक जमात बनकर रह गई है.
बिहार विधानसभा की दूसरी पाली की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी ने सदन में जोरदार हंगामा किया. शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को बजट पर भाषण देना है. इससे पहले कि शिक्षा मंत्री अपना भाषण शुरू करते बीजेपी ने उनसे रामचरितमानस वाले बयान पर खेद जताने की मांग कर दी. जिसके बाद सत्ताधारी दल और विपक्ष के विधायक एक दूसरे पर आरोप लगाने लगे. शिक्षा मंत्री के खेद नहीं जताने पर बीजेपी सदन से वॉक आउट कर गई.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए