11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Board: मैट्रिक और इंटर बोर्ड परीक्षा के लिए 14 अगस्त तक होगा रजिस्ट्रेशन, मिलेगा डमी पंजीयन कार्ड

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मैट्रिक और इंटर बोर्ड परीक्षा का रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होते ही विद्यार्थियों को बोर्ड की साइट पर डमी एडमिट कार्ड मिल जायेगा. केवल बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूल और कॉलेजों के विद्यार्थियों का ही पंजीयन कराया जा सकता है.

बेतिया. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मैट्रिक और इंटर बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन 08 से 14 अगस्त तक किया जायेगा. बोर्ड के साइट पर उपलब्ध अधिसूचना के अनुसार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की सत्र 2021-23 इंटर अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं को आठ से 14 अगस्त तक पंजीयन का मौका मिला है. वहीं, 2023 की मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी भी 14 अगस्त तक पंजीयन करा सकते हैं.

14 अगस्त तक पंजीयन करा सकते हैं

इंटर में पढ़ने वाले कला, विज्ञान, वाणिज्य संकाय और व्यावसायिक कोर्सों के विद्यार्थी भी वर्ष 2023 की बोर्ड परीक्षा के लिये भी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. अधिसूचना में यह भी उल्लेख है कि 14 अगस्त तक पंजीयन कराने वाले संस्थागत/नियमित छात्र-छात्राओं को कुल 420 रुपये और स्वतंत्र कोटि के परीक्षार्थियों कुल 550 का विविध शुल्क अनिवार्य रूप से जमा करना होगा. अब सुबह में पंजीयन कराने वाले छात्र-छात्राओं को उसी दिन शाम को डमी पंजीयन कार्ड मिल जायेगा. शाम को डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है.

मान्यता प्राप्त स्कूल-काॅलेजों से ही होगा पंजीयन

बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि केवल मान्यता प्राप्त स्कूल-काॅलेजों के छात्र-छात्राओं को ही पंजीयन कराया जा सकता है. उन्हीं के लिए यह सुविधा बहाल की गयी है.विज्ञप्ति में यह भी उल्लेख है तकनीकी या अन्य कारण से निर्धारित शुल्क जमा नहीं हो पाने की स्थिति में प्रत्येक परीक्षार्थी के संबंधित शुल्क को हर हालत में 20 अगस्त तक जमा करा देना अनिवार्य होगा. वहीं, ये जानकारी सभी मैट्रिक और इंटर के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण है. बोर्ड अब समय पर परीक्षा लेने के साथ- साथ रिजल्ट भी समय पर जारी कर दे रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें