13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BSEB Admit Card 2021 : Bihar Board का सर्वर ठप ! साइट नहीं खुलने से डाउनलोड नहीं हो पा रहा इंटर का एडमिट कार्ड, प्राचार्यों की बढ़ी परेशानी

Bihar board exam 2021 class 12th admit card : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट नहीं खुलने से इंटर परीक्षा का एडमिट कार्ड कई स्कूलों में छात्रों को नहीं मिल सका. प्राचार्यों ने बताया कि सुबह से दोपहर तक हमलोगों ने वेबसाइट खोलने की कोशिश की लेकिन साइट नहीं खुल रहा था. वेबसाइट नहीं खुलने से एडमिट कार्ड लेने गये कई छात्र वापस लौट गये.

BSEB Patna : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट नहीं खुलने से इंटर परीक्षा का एडमिट कार्ड कई स्कूलों में छात्रों को नहीं मिल सका. प्राचार्यों ने बताया कि सुबह से दोपहर तक हमलोगों ने वेबसाइट खोलने की कोशिश की लेकिन साइट नहीं खुल रहा था. वेबसाइट नहीं खुलने से एडमिट कार्ड लेने गये कई छात्र वापस लौट गये.

बीबी कॉलेजियट इंटर स्कूल के प्राचार्य सुनील कुमार राय ने बताया कि कई बार प्रयास करने के बाद भी वेबसाइट नहीं खुल सकी. स्कूल में मौलवी और फौकानिया की परीक्षा भी थी. अब अगले दिन एडमिट कार्ड डाउनलोड कर छात्रों को दिया जायेगा. इंटर का एडमिट कार्ड 31 जनवरी तक बांटा जायेगा.

इंटर परीक्षा के लिए फिर होगी एप की ट्रेनिंग- इंटर परीक्षा के लिए परीक्षा एप की ट्रेनिंग दोबारा होगी. इस ट्रेनिंग में वह कर्मचारी और शिक्षक हिस्सा लेंगे जो पहली ट्रेनिंग में शामिल नहीं हुए थे. बिहार बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक ने इसका निर्देश डीईओ को जारी किया है. यह ट्रेनिंग 21 जनवरी को होगी.

बिहार बोर्ड ने आज जारी किया एडमिट कार्ड- बिहार बोर्ड ने आज एडमिट कार्ड जारी किया है. 1 फरवरी से क्लास 12वीं का एग्जाम आयोजित किया जाएगा. इंटरमीडिएट का एग्जाम दो पाली में लिया जाएगा.

Also Read: Bihar Panchayat Chunav : इस साल EVM से होगा मुखिया और सरपंच का चुनाव ! आयोग ने शुरू की मल्टी पोस्ट मशीन खरीदने तैयारी

bihar [aPosted by : Avinish kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें