BJP Bihar News: पटना में भाजपा आज गुरुवार को महाधरना पर बैठी है. बक्सर में किसानों से जुड़े मुद्दों के विरोध में आज भाजपा राज्य सरकार को घेरने इस धरने पर बैठी है. इस दौरान केंद्र सरकार के राज्य मंत्री व बक्सर के भाजपा सांसद अश्विनी चौबे एक दिन का मौन उपवास रख रहे हैं. इस धरना में बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल समेत कई दिग्गज नेता शामिल हो रहे हैं.
इन मुद्दों पर विरोध
बिहार भाजपा की ओर से जारी पोस्टर और ट्वीट में बताया गया है कि ये धरना किसानों को न्याय दिलाने के लिए रखा गया है. चौसा में किसान परिवारों पर पुलिस के द्वारा दुर्व्यवहार, महिलाओं और बच्चियों की पिटाई के विरुद्ध और किसानों के उचित मुआवजे राशि के साथ-साथ यूरिया-खाद, बीज को समय पर उपलब्ध कराने की मांग को लेकर ये धरना दिया जा रहा है.
एक दिवसीय मौन उपवास पर अश्विनी चौबे
पटना के गांधी मैदान एरिया में जेपी गोलम्बर पर इस धरने का आयोजन किया गया है. जिसमें केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे एक दिवसीय मौन उपवास पर बैठे हैं. शाम तक इस धरने पर भाजपा नेता बैठेंगे. बता दें कि बक्सर के चौसा में किसान व प्रशासन आमने-सामने हैं. थरमल पावर से जुड़े प्रोजेक्ट के लिए जमीन अधिग्रहण के बदले उचित मुआवजे के भुगतान नहीं होने के मुद्दे पर किसान धरने पर हैं.
बक्सर का बवाल
वहीं इस बीच किसान के घर में घुसकर पुलिस ने बेरहमी से लाठीचार्ज कर दिया था जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वहीं भाजपा नेता अश्विनी चौबे को भी लोगों के गुस्से का शिकार बनना पड़ा था. अश्विनी चौबे के काफिले पर हमला किया गया था.
Posted By: Thakur Shaktilochan