11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar B.ed Update: बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 28 को, आज से एडमिट कार्ड कर सकेंगे Download

बीएड के छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है. बीएड में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा 28 अगस्त को होगी. प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर आज से डाउनलोड कर सकेंगे.

मुजफ्फरपुर. चार वर्षीय बीएड में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा 28 अगस्त को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक होगी. प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर 18 को जारी कर दिया जायेगा. संबंधित छात्र वेबसाइट पर लॉग-इन कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. इसके लिये छात्रों को वेबसाइट पर जाकर अपना आइडी और पासवर्ड डालकर अकाउंट लॉग इन करना होगा. इसके बाद अभ्यर्थियों के सामने तीन विकल्प दिखेगा. तीसरे विकल्प पर जाकर एडमिट कार्ड पर क्लिक करेंगे. इसके बाद स्क्रीन पर अभ्यर्थी का प्रवेश- पत्र प्रदर्शित होगा. अभ्यर्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. एडमिट कार्ड की दो प्रति में से एक कार्यालय प्रति एवं एक छात्र प्रति है.

हेल्पलाइन नंबर भी किया गया जारी

सीइटी-आइएनटी- बीएड के स्टेट नोडल ऑफिसर प्रो. अरुण कुमार सिंह ने बताया कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी भी प्रकार की समस्या हो तो वे जानकारी के लिये हेल्पलाइन नंबर 07314629842 पर संपर्क कर सकते हैं. परीक्षा के दिन अभ्यर्थियों को केंद्र पर सुबह नौ पहुंचना होगा. प्रवेश पत्र एवं फोटो पहचान पत्र के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. अभ्यर्थियों को केंद्र पर दोनों ही प्रतियों को लेकर जाना होगा. दोनों प्रतियों में निर्दिष्ट स्थान पर वीक्षक को हस्ताक्षर करना है. हस्ताक्षर के बाद वीक्षक द्वारा परीक्षार्थी की प्रति उन्हें वापस कर दी जायेगी. दूसरी प्रति केंद्र पर जमा ले ली जायेगी.

मुजफ्फरपुर एवं दरभंगा में होगी परीक्षा केंद्र

प्रो. सिंह ने बताया कि सीइटी- आइएनटी बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए 9443 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन जमा किया है. इसमें 4696 महिला एवं 4747 पुरुष शामिल हैं. राज्य के दो शहर मुजफ्फरपुर एवं दरभंगा में छात्र- छात्राओं के लिए अलग अलग परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. मुजफ्फरपुर में 5776 अभ्यर्थियों के लिए 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन परीक्षा केंद्रों पर 2879 महिला और 2897 पुरुष शामिल होंगे. दरभंगा में 3667 अभ्यर्थियों के लिए छह परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन परीक्षा केंद्रों पर 1817 महिला और 1850 पुरुष शामिल होंगे. चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स सूबे में सिर्फ बीआर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर में संचालित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें