9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वीडियो में देखिए कैसे बिहार में बैंक लूट के दौरान गार्ड को मारी गोली, जमीन पर गिरे सुरक्षाकर्मी, तोड़ा दम..

Saran Bank Loot: बिहार के सारण में अपराधियों ने पंजाब नेशनल बैंक में घुसकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. बैंक में घुसकर फायरिंग की गयी और विरोध करने पर दो गार्ड को गोली मार दी गयी. दोनों की मौत हो गयी है. इसका सीसीटीवी फुटेज आया सामने.

Saran Bank Loot: सारण में बैंक लूट की बड़ी वारदात हुई है. सोनपुर के डीआरएम कार्यालय के नजदीक पंजाब नेशनल बैंक की बरबट्टा शाखा (pnb barbatta sonpur loot)में हथियार से लैस पांच अपराधियों ने बैंक के दो गार्डों को गोली मार कर 12 लाख रुपये लूट लिये. अपराधियों की गोली लगने से बैंक के गार्ड महेश साह और नरेश राय की मौत हो गयी. यह घटना गुरुवार दोपहर 12:23 बजे के करीब की बतायी जा रही है.

दो गार्ड को मारी गोली, मौत

जानकारी के अनुसार अपराधियों ने बैंक में घुसते ही करीब पांच राउंड फायरिंग की. वहीं, घटना का विरोध करने पर बैंक में ड्यूटी पर तैनात दोनों गार्डों को गोली मार दी. एक गार्ड के माथे में, तो दूसरे गार्ड के पेट में गोली लग गयी. गोली लगने के बाद गार्ड महेश साह को सोनपुर रेलवे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. वहीं, गंभीर अवस्था में दूसरे गार्ड नरेश राय को पीएमसीएच रेफर किया गया, जहां उन्होंने भी दम तोड़ दिया. घटना को महज सात मिनट में अंजाम देने के बाद लुटेरे बाइक से फरार हो गये.


Also Read: बिहार का पारा @41 डिग्री पार: गर्मी ने तोड़ा 33 साल का रिकॉर्ड, लू मचाएगा कोहराम! जानिए कबतक मिलेगी राहत..
बुधवार को ही मनाया गया था बैंक का 129वां स्थापना दिवस

घटना के एक दिन पहले ही पंजाब नेशनल बैंक की बरबट्टा शाखा में 129वां स्थापना दिवस मनाया गया था. बैंक परिसर पूरी तरह सजा-धजा दिख रहा था. स्थापना दिवस वाले दिन ग्राहक कम थे. ऐसे में दूसरे दिन गुरुवार को ग्राहकों की संख्या बढ़ गयी थी. हालांकि, 11:30 बजे के पहले बैंक में अधिक भीड़ थी. दिन में कड़ी धूप होने के कारण पहली शिफ्ट में ही अधिकतर ग्राहक कामकाज के लिए पहुंचे थे. दोपहर 12 बजे तक कई लोग रुपये की निकासी व अन्य काम निपटाने के बाद चले गये थे.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान

पीएनबी लूट कांड के अनुसंधान और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआइटी का गठन किया गया है. पुलिस मुख्यालय ने कहा है कि तकनीकी और वैज्ञानिक अनुसंधान शुरू हो गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है. एफएसएल की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित किये हैं. सीआइडी की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच कर जांच कर रही है. शहीद गृहरक्षकों को छपरा रक्षित केंद्र में अंतिम सलामी दी जायेगी. अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी होगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel