Bhojpuri Song 2021: भोजपुरी में मोस्ट वॉच्ड सॉन्ग दे चुके रितेश पांडे ने न्यू ईयर की धमाकेदार शुरुआत की है. रितेश पांडे के नए गाने ने सिर्फ 48 घंटे में 4 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए हैं. दुनिया को अपने ‘हैलो कौन’ गाने से फैन बना चुके रितेश पांडे के नए धमाकेदार गाने का नाम ‘चुनरी झलकऊआ 2’ है.
रितेश और अंतरा की आवाज
रितेश पांडेय का ‘चुनरी झलकऊआ’ सॉन्ग वायरल हुआ था. उससे इंस्पायर होकर रितेश ‘चुनरी झलकऊआ 2’ लेकर आए हैं. गाने में रितेश पांडे और अंतरा सिंह प्रियंका की दिलकश आवाज है. इसे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस अंजना सिंह पर फिल्माया गया है. गाने में बोल मुन्ना मोहित और संगीत साजन मिश्रा का है.
‘हैलो कौन’ को 700 मिलियन व्यूज
इस स्पेशल गीत में रितेश पांडेय और अंजना सिंह की केमिस्ट्री को फैंस काफी पसंद रहे हैं. रितेश पांडे ‘हैलो कौन’ गाने से भोजपुरी सेंसेशन बने थे. उनके ‘हैलो कौन’ गाने को YouTube पर करीब 700 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. ‘हैलो कौन’ गाने से रितेश पांडेय काफी फेमस हुए थे. ‘हैलो कौन’ गाने को आज भी सुना जाता है.
Posted : Abhishek.