19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhojpuri Song : खेसारी लाल यादव अपने प्रेमिका से ‘पढ़े आव पटना’ का रहे हैं अपील, उसने भी दिया मजेदार जवाब

भोजपुरी फिल्म के स्टार खेसारी लाल यादव ( Khesari Lal Yadav ) का नया गाना ( Bhojpuri Song ) रिलीज हुआ है. गाने का बोल 'पढ़े आव पटना' ( padhe aav patna) है. जो यूट्यूब पर धमाल मचाए हुए है.

पटना. भोजपुरी फिल्म ( Bhojpuri Film ) के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव सबसे चर्चित एक्टरों में से एक हैं. इनके चाहने वाले करोड़ों फैंस हैं. इनका कोई भी गाना व्यू के मामले में रिकार्ड बनाता ही बनाता है. वहीं, खेसारी लाल यादव का एक नया गाना इन दिनों खूब चर्चा में है. इस गाने का बोल ‘पढ़े आव पटना’ ( padhe aav patna) है.

खेसारी लाल यादव ( Khesari Lal Yadav) का ये गाना है मजेदार

खेसारी लाल यादव गाने में पढ़ने के लिए पटना आने के लिए अपील करते दिखेंगे. वो अपने प्रेमिका से कहते हैं कब तक गांव में पढ़ाई करोगी? पटना में आकर पढ़ाई करो. इस बात पर प्रेमिका कहती है घर पर दूध -रोटी मिलता है. शहर में ये सब नहीं मिलेगा. गाने के अंतिम में पटना के बोरिंग रोड चौराहा का भी जिक्र है. जो सुन पटना वासियों को अच्छा लगेगा. इस तरह के संवाद के साथ ही गाने को बनाया गया है. गाने का अंदाज भी बहुत ही शानदार है.

पढ़े आव पटना ( padhe aav patna) गाना है हिट

भोजपुरी स्टार खेसारी का गाना ‘पढ़े आव पटना’ ( padhe aav patna) को यूट्यूब पर जारी कर दिया गया है. यूट्यूब के ‘स्पीड रिकार्डस भोजपुरी’ ( Speed Records Bhojpuri ) चैनल पर इस गाने को रिलीज किया गया है. इस गाने में खेसारी लाल यादव और निशा सिंह ने अपनी आवाज दी है. गाने को 16 अक्ठूबर को रिलीज किया है और अभी ही इस गाने का व्यू मिलियन में है.

‘बोल राधा बोल’ ( Bol Radha Bol ) का ट्रेलर रिलीज

वहीं, बता दें कि भोजपुरी फिल्म (Bhojpuri Film) के स्टार खेसारी लाल यादव ( Khesari Lal Yadav) सबसे चर्चित अभिनेता हैं. उनको चाहने वाले करोड़ों फैंस हैं. खेसारी लाल यादव के फिल्मों और गानों का फैंस बहुत ही बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं. खेसारी लाल यादव के नया फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है. इस फिल्म का नाम ‘बोल राधा बोल’ ( Bol Radha Bol ) है. इस फिल्म के ट्रेलर को खूब पसंद किया जा रहा है. रिलीज के कुछ घंटे बाद ही लाखों लोगों ने इसके ट्रेलर को देख चुके हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel