25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के बाद प्रदीप पांडे की फिल्म सीधे ओटीटी पर रिलीज, जानें कब देखें सकेंगे आप

Bhojpuri Film: भोजपुरी सिनेमा का लगातार तेजी से विस्तार हो रहा है. इसके 40 करोड़ से ज्यादा दर्शक भी है. मालूम हो कि इस इंडस्ट्री के दर्शक पूरी दुनियाभर में है. देश के बाहर भी कई लोग भोजपुरी की फिल्मों को देखना पसंद करते है.

Bhojpuri Film: भोजपुरी सिनेमा का लगातार तेजी से विस्तार हो रहा है. इसके 40 करोड़ से ज्यादा दर्शक भी है. मालूम हो कि इस इंडस्ट्री के दर्शक पूरी दुनियाभर में है. देश के बाहर भी कई लोग भोजपुरी की फिल्मों को देखना पसंद करते है. वहीं, इसकी कहानी से लेकर निर्माण की प्रक्रिया में तेजी से बदलाव के साथ ही सुधार भी हो रहा है. यहां तक की भोजपुरी की फिल्में अब कई भाषाओं में बनाई जा रही है.

प्रदीप पांडे चिंटू की फिल्म ‘खिलाड़ी’ का ट्रेलर रिलीज

भोजपुरी फिल्मों को भी अब ओटीटी पर देखा जा सकेगा. ऐसे में भोजपुरी के सुपरस्टार प्रदीप पांडे चिंटू की फिल्म ‘खिलाड़ी’ के ट्रेलर को रिलीज किया गया है. इस फिल्म को सीधे ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म की कहानी भी नये दौर की है. फिल्म में इंटरनेट के जरिए प्यार, शादी और फिल्म धोखे को दर्शाया गया है. प्रदीप पांडे चिंटू की फिल्म को अब जल्द ही ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज किया जाएगा.

Also Read: बिहार: प्रेमी को घर से लेकर भागी नाबालिग छात्रा, रेलवे स्टेशन पर पकड़ी गयी तो बतायी ये वजह
एक्शन अवतार में नजर आ रहे एक्टर

फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. रिलीज के बाद ही लाखों लोगों ने इस ट्रेलर को देखा है. ट्रेलर को देखने पर ऐसा लग रहा है कि फिल्म की कहानी लव जिहाद जैसे गंभीर और खौफनाक मुद्दों पर बनीं है. फिल्म में एक्टर अपने एक्शन अवतार में नजर आ रहे है. फिल्म में अभिनेता मुख्य किरदार में है. इनके अपोजिट सहर आफ्शा मुख्य किरदार में नजर आएगी. फिल्म के ट्रेलर को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग विदेश के बढ़िया लोकेशन पर भी की गई है. दर्शक इस आने वाली नई फिल्म को चार जून को ओटीटी पर देख सकेंगे.

Published By: Sakshi Shiva

Also Read: बिहार: रोहिणी नक्षत्र में सूर्य देव ने किया प्रवेश, खरीफ फसल की खेती की तैयारी में जुटे किसान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें