Bhojpuri News: भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी का असली नाम साहीबा शेख है. मालूम हो कि रानी चटर्जी भोजपुरी इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम है. उनके कई फैंस है. उन्होंने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. भोजपुरी फिल्मों के बाहर भी रानी अपना जलवा बिखेर रही है. लेकिन, बहुत सारे लोगों को नहीं पता है कि यह अदाकारा असल में एक मुस्लिम है. अभिनेत्री कई सालों से भोजपुरी फिल्मों में काम कर रही है. उनके करोड़ो चाहने वाले है.
मुस्लिम परिवार से संबंध रखती है रानी
रानी चटर्जी एक मुस्लिम परिवार से संबंध रखती है. इस बारे में रानी चटर्जी ने एक इंटरव्यू में इस बारे में जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि 'ससुरा बड़ा पईसावाला' फिल्म की शूटिंग का एक बड़ा हिस्सा मंदिर में होने वाला था. इसमें एक सीन ऐसा था, जहां एक्ट्रेस को मंदिर की चौखट पर अपना माथा टेकना था. फिल्म की शूटिंग जारी थी. मंदिर के बाहर लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई थी. यहां तक की कई मीडिया कर्मी रानी का इंटरव्यू लेने के इंतजार में थे.
एक्ट्रेस के लिए नया नाम साबित हुआ लकी
मंदिर में फिल्म की शूटिंग के दौरान कोई तमाशा ना हो जाए, इसी को लेकर फिल्म के डायरेक्टर ने रानी का नाम साहिबा शेख की जगह रानी बता दिया. वहीं, जब सरनेम की बात आयी तो उनका सरनेम चटर्जी बता दिया गया. रानी बताती है कि यह वह दौर था, जब रानी मुखर्जी काफी पॉपुलर हुआ करती थी. अभिनेत्री के लिए यह नाम लकी भी साबित हुआ. इसके बाद अभिनेत्री ने अपना नाम रानी चटर्जी ही रख लिया और उन्होंने कई हिट फिल्में भी दी. यहां तक की दर्शक भी रानी को खूब प्यार देते है.
Published By: Sakshi Shiva