23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Crime: भोजपुर में दो लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर मारी गोली, 10 राउंड फायरिंग में एक की मौत

Bihar Crime: भोजपुर जिले में हथियारबंद बदमाशों ने बुधवार सुबह इलेक्ट्रिकल इंजीनियर और उसके साथी को गोली मार दी. इस घटना में दोस्त की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि इंजीनियर की कमर में गोली लगी है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

Bihar Crime: भोजपुर जिले में हथियारबंद बदमाशों ने बुधवार सुबह इलेक्ट्रिकल इंजीनियर और उसके साथी को गोली मार दी. इस घटना में दोस्त की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि इंजीनियर की कमर में गोली लगी है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. बेहतर इलाक के लिए सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया है.

नाराज लोगों ने किया सड़क जाम

मृतक की पहचान पवना पवार गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार (32) के रूप में पर हुई है. वहीं घायल युवक का नाम राज कुमार (32) बताया गया है. वह मुंबई के एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं. घटना उदवंतनगर थाना इलाके के बेलाउर गांव के निकट की है. घटना से नाराज लोगों ने सड़क पर शव रखकर जाम कर दिया और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की गई.

बाइक सवार 3 अपराधियों ने की फायरिंग

घायल राज कुमार के अनुसार उनका पाटलिपुत्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस में रिजर्वेशन था. दोस्त धर्मेंद्र कुमार की बाइक से वह आरा स्टेशन जा रहे थे. उनका बेटा ऋषभ (7) भी साथ में मुंबई जा रहा था. तभी बेलाउर बंगला के पास अचानक एक बाइक से 3 अपराधी पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान करीब 10 राउंड फायरिंग की गई.

भागकर बचाई जान

उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र को 5 गोली लगी है. गोलाबारी के बीच मैं तुरंत ही अपने बेटे को लेकर भागने लगा. तभी बदमाशों ने मुझे भी गोली मार दी. उन्होंने किसी तरह से वहां से भागकर अपनी जान बचाई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने पुलिस टीम ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

जमीन विवाद में हत्या की आशंका

इस मामले में पुलिस अधीक्षक राज ने बताया कि पूर्व के जमीनी विवाद में इस घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है. पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गई है. जल्द ही सभी की गिरफ्तारी हो जाएगी.

इसे भी पढ़ें: Bihar Flood: वैशाली के इस गांव में बाढ़ का खतरा, घर छोड़ने को मजबूर हो रहे लोग

Rani Thakur
Rani Thakur
बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel