जगदीशपुर : अनुसुचित जाति, जनजाति कर्मचारी संघ तथा जगदीशपुर अनुमंडल के सभी शिक्षक संघ के संयुक्त बैनर तले घाघा पंचायत के मुखिया कामता यादव एवं उनके सहयोगियों द्वारा प्रभारी प्रधानाध्यापक गुप्तेश्वर राम का अपहरण कर जानलेवा हमला करने एवं प्रताड़ित करने के विरोध में अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया. धरने की अध्यक्षता शिक्षक संघ गोप गुट के सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह एवं मंच का संचालन अध्यक्ष मनीष कुमार ने किया.
वक्ताओं ने मुखिया कामता यादव एवं उनके सहयोगियों को कठोर- से- कठोर सजा देने एवं मुखिया की सदस्यता समाप्त करने की मांग की. साथ ही इस घटना में शामिल शिक्षिका चुन्नी कुमारी को अविलंब गिरफ्तार कर उचित कारवाई करते हुए उसे शिक्षक पद से सेवामुक्त करने की मांग की गयी. पीड़ित प्रधानाध्यापक गुप्तेश्वर राम के जान-माल की सुरक्षा करने की मांग प्रशासन से की गयी.