23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मॉडल बनेगा सदर अस्पताल

मिलेगा लाभ . मरीजों को इलाज के लिए अब नहीं जाना पड़ेगा बाहर आरा : जिलावासियों को अब स्वास्थ्य के लिए दर-दर नहीं भटकना पड़ेगा. सरकार उन्हें बड़ी सौगात देने जा रही है. इसके लिए सदर अस्पताल, आरा को मॉडल अस्पताल के रूप में विकसित किया जायेगा. इसके लिए सरकार 100 करोड़ की राशि उपलब्ध […]

मिलेगा लाभ . मरीजों को इलाज के लिए अब नहीं जाना पड़ेगा बाहर

आरा : जिलावासियों को अब स्वास्थ्य के लिए दर-दर नहीं भटकना पड़ेगा. सरकार उन्हें बड़ी सौगात देने जा रही है. इसके लिए सदर अस्पताल, आरा को मॉडल अस्पताल के रूप में विकसित किया जायेगा. इसके लिए सरकार 100 करोड़ की राशि उपलब्ध करा रही है. इसे लेकर केयर के जिला प्रबंधक स्वरूप पटनायक तथा केयर के प्रतिनिधि डॉ आशीष ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया तथा सदर अस्पताल के चिकित्सकों से इसकी जानकारी ली गयी व सलाह- मशविरा किया गया.
योजना के अनुसार सदर अस्पताल में काफी सुविधाएं बढ़ायी जायेंगी. इस कारण मरीजों को इलाज के लिए अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा. अस्पताल सभी सुविधाओं से लैस होगा. मदर चाइल्ड हेल्थ यूनिट का निर्माण किया जायेगा. गत दिनों उच्च न्यायालय के निर्देश पर अस्पताल परिसर से हटाये गये झुग्गी-झोंपड़ियों के स्थान पर सौ बेड वाला चाइल्ड केयर यूनिट के निर्माण के लिए स्थल का चयन किया गया है. इसे लेकर सिविल सर्जन डॉ रास बिहारी सिंह ने कहा कि मरीजों को अब अस्पताल में वार्डों के लिए चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा.
एक भवन में होंगे ओटी व लेबर रूम : मॉडल अस्पताल के रूप में सदर अस्पताल का उन्नयन करने के बाद ओटी व लेबर रूम एक ही भवन में स्थापित किया जायेगा, ताकि मरीजों को एक विभाग से दूसरे विभाग में जाने के लिए दौड़ नहीं लगाना पड़े. एक ही जगह सभी सुविधाएं मरीजों को मिल सके.
इमरजेंसी विभाग व ओपीडी होंगे एक साथ : मॉडल अस्पताल के रूप में विकसित होने के बाद अस्पताल में इमरजेंसी विभाग तथा बाह्य मरीज विभाग एक ही जगह रहेंगे, ताकि मरीजों को काफी सुविधा हो सके. उन्हें दौड़-धूप नहीं करना पड़े. इससे मरीजों को काफी लाभ मिलेगा तथा परेशानी से मुक्ति मिलेगी.
पैथोलॉजी विभाग होगा सभी सुविधाओं से लैस : अस्पताल का पैथोलॉजी विभाग काफी आधुनिकतम बनाया जायेगा. यह सभी
सुविधाओं से लैस होगा, ताकि मरीजों को कोई परेशानी नहीं हो सके तथा उन्हें किसी भी तरह की जांच के लिए बाहर नहीं जाना पड़े. इसमें
जांच की सभी आधुनिकतम सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी.
बननेवाले नौ मॉडल अस्पतालों में शामिल है सदर अस्पताल : सरकार द्वारा पूरे बिहार के सभी 38 जिलों में से मॉडल अस्पताल बनाने के लिए नाै जिले के सदर अस्पतालों का चयन किया गया है. इसमें आरा का सदर अस्पताल शामिल है. सिविज सर्जन डॉ रास बिहारी सिंह ने बताया कि सरकार का आरा के सदर अस्पताल पर काफी ध्यान है. इस कारण इसका चुनाव किया गया है.
सौ बेड के नये अस्पताल का भी होगा निर्माण
जिले के मरीजों को नहीं जाना पड़ेगा बाहर
सदर अस्पताल में सुविधाओं की काफी कमी होने के कारण जिले के मरीजों को पटना सहित अन्य जगहों पर इलाज के लिए जाना पड़ता था. इस कारण उन्हें काफी आर्थिक क्षति उठानी पड़ती थी. इससे मरीजों के खासकर गरीब मरीजों को काफी परेशानी होती थी. निरीक्षण के दौरान उपाधीक्षक डॉ सतीश प्रसाद सिन्हा, डॉ विकास सिंह, अस्पताल प्रबंधक व डीपीएम सहित कई चिकित्सक उपस्थित थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel