आरा : दानापुर रेलमंडल के डीआरएम आरके झा ने शुक्रवार की देर शाम आरा रेलवे स्टेशन का जायजा लिया. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पहुंचे डीआरएम ने लगभग आधे घंटे तक स्टेशन परिसर की व्यवस्था को देखा. कई जगहों पर डीआरएम ने नाराजगी भी जाहिर की. डीआरएम ने फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य समय पर पूरा कर लेने का टास्क अधिकारियों को सौंपा. इसके अलावा कई दिशा निर्देश भी दिये गये. जायजा लेने के बाद डीआरएम दानापुर के लिए निकल गये. डीआरएम के आने की पूर्व सूचना से रेलवे स्टेशन परिसर की तसवीर बदली हुई थी.
चारों तरफ सफाई दिख रही थी. जायजा लेने के दौरान डीआरएम ने बाहर बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों को देखने के बाद नाराजगी जाहिर करते हुए इसको व्यवस्थित करने का निर्देश दिया. साथ ही यात्रियों की सुविधाओं का हर हाल में ख्याल रखने का जिम्मा अधिकारियों को दिया. निरीक्षण के दौरान स्टेशन प्रबंधक एसएन पाठक, स्टेशन मास्टर प्रवीण कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय शंकर पटेल सहित कई अन्य लोग मौजूद थे.