अगिआंव : प्रखंड के नारायणपुर थाना क्षेत्र में ट्रक ने घर के बाहर घूम रहे युवक को रौंद दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी, जबकि ट्रकचालक फरार हो गया. मृतक नारायणपुर निवासी स्व. सत्यनारायण सिंह का 25 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार सिंह था. घटना के बाद कुछ देर के लिए गांव के लोगों ने हो-हल्ला मचाया, लेकिन नारायणपुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित कर लिया. मंगलवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
इस मामले में अज्ञात ट्रकचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बताया जा रहा है कि संजीत सोमवार की देर रात अपने घर से निकल कर नारायणपुर बाजार पर घूम रहा था. इसी बीच तेज गति से आ रहे ट्रक ने उसे रौंद दिया और भाग निकला. घटना के बाद लोगों की काफी भीड़ जुट गयी. हालांकि अस्पताल ले जाने से पहले ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद से मृतक के घर में मातम पसरा हुआ है.