मांगों को लेकर माले ने किया सदर प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन
Advertisement
कर्ज माफ कर बड़ी कंपनियों को लाभ पहुंचा रही सरकार
मांगों को लेकर माले ने किया सदर प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन आरा : माले कार्यकर्ताओं द्वारा जुलूस निकाल मिल रोड, नवादा चौक तथा कृषि भवन होते हुए आरा सदर प्रखंड मुख्यालय पर पहुंच कर प्रदर्शन किया गया. नौ सूत्री मांगों के लिए प्रदर्शन के बाद आयोजित सभा में क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा कि नीतीश सरकार […]
आरा : माले कार्यकर्ताओं द्वारा जुलूस निकाल मिल रोड, नवादा चौक तथा कृषि भवन होते हुए आरा सदर प्रखंड मुख्यालय पर पहुंच कर प्रदर्शन किया गया. नौ सूत्री मांगों के लिए प्रदर्शन के बाद आयोजित सभा में क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा कि नीतीश सरकार गरीबों से झूठ बोल रही है. बाढ़ से जिले में 50 हजार परिवार कुप्रभावित हुए हैं, पर राहत मात्र आठ हजार परिवार को ही दी गयी. वहीं, 16 माह का वृद्धावस्था पेंशन लोगों का बकाया है. दौलतपुर में छह माह से गरीबों को राशन नहीं दिया जा रहा है.
नौ सूत्री मांगों में महादलित बस्ती में सामुदायिक भवन का निर्माण, सभी गरीबों को आवास, जनवितरण प्रणाली में सुधार सहित अन्य मांगें शामिल हैं. मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नोटबंदी के विरुद्ध पुतला दहन किया गया तथा वक्ताओं ने कहा कि सरकार बड़ी कंपनी के मालिकों का कर्ज माफ कर उन्हें लाभ पहुंचा रही है. जबकि नोटबंदी कर गरीबों एवं किसानों को तबाह कर रही है. श्री अंसारी ने कहा कि इंदिरा आवास की सूची प्रखंड प्रशासन द्वारा फर्जी तरीके से बनाया गया है.
वहीं नीतीश सरकार में विकास कार्य तो बाधित ही है. अपराध का ग्राफ काफी बढ़ गया है. प्रदर्शन में कामता प्रसाद बिंद, जर्नादन गोंड़, भिखारी पासवान, गणेश राम, कपिलमुनी पंडित, राम निवास बिंद, नंदजी यादव, गरजू पासवान, अवध दास आदि शामिल थे.
भाकपा माले ने डीएसपी कार्यालय पर दिया धरना : पीरो. सिकरहटा, इमादपुर एवं तरारी थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर पिछले कुछ दिनों के दौरान महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार, मारपीट एंव उत्पीड़न की घटनाओं के खिलाफ भाकपा माले की तरारी अंचल इकाई द्वारा गुरुवार को पीरो डीएसपी कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया़ पूर्व जिला पार्षद सह खेमस के जिला सचिव कामता प्रसाद सिंह के नेतृत्व में आयोजित उक्त धरना कार्यक्रम के दौरान तरारी विधायक सुदामा प्रसाद, पूर्व विधायक चंद्रदीप सिंह,
दूधनाथ राम, सुरेंद्र राम, विजय राम, मोहर्रम अंसारी, जमाल अशरफ, कृष्णा प्रसाद गुप्ता, राम दयाल पंडित, अयोध्या राम, जनेश्वर सिंह, राम बचन राम, सदरूद्दीन अंसारी सहित अन्य नेताओं ने कहा कि सामाजिक न्याय की बात करने वाली इस सरकार में महिलाओं, दलितों, अकलियतों पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं पर पुलिस प्रशासन दोषियों को सजा दिलाने के बजाए उनका बचाव करने में जुटी है.
वक्ताओं ने तरारी थाना के महादेवपुर में महिला के साथ बलात्कार, नाबालिग बच्ची के साथ छेड़खानी, इटहुरी गांव में शौच करने निकली महिलाओं के साथ दुव्यर्वहार आदि की घटनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि इन मामलों में पुलिस आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करे साथ ही कमजोर वर्ग की महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करे़ं अन्यथा इसके खिलाफ वृहद आंदोलन शुरू किया जायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement