सोन नद से हो रहा बालू का अवैध उत्खनन
Advertisement
छापेमारी में बालू लदे 10 ट्रैक्टर किये गये जब्त
सोन नद से हो रहा बालू का अवैध उत्खनन कोइलवर : नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल, दिल्ली के रोक के बावजूद सोन नद से अवैध उत्खनन कर रहे 10 बालू लदे ट्रैक्टरों को पुलिस ने जब्त किया. चांदी थाने के विशनपुर स्थित सोन नद से बालू के अवैध उत्खनन की शिकायत मिलने बाद भोजपुर पुलिस अधीक्षक क्षत्रनील […]
कोइलवर : नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल, दिल्ली के रोक के बावजूद सोन नद से अवैध उत्खनन कर रहे 10 बालू लदे ट्रैक्टरों को पुलिस ने जब्त किया. चांदी थाने के विशनपुर स्थित सोन नद से बालू के अवैध उत्खनन की शिकायत मिलने बाद भोजपुर पुलिस अधीक्षक क्षत्रनील सिंह के निर्देश पर एसडीपीओ जय कुमार व एएसपी अभियान मो साजीद ने बुधवार की सुबह छापेमारी कर लगभग एक दर्जन बालू लदे वाहनों को जब्त किया. बताते चलें कि बीते कई दिनों से पुलिस की मिलीभगत से चांदी थाना क्षेत्र के बालू घाटों से अवैध उत्खनन की लगातार शिकायत मिल रही थी. वरीय पदाधिकारियों द्वारा अचानक की गयी छापेमारी से बालू का काला कारोबार करने वालों में हड़कंप व्याप्त है.
मालूम हो कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण के इस्टर्न जोन बेंच कोलकाता के द्वारा वाद संख्या 07/2016 इजेड अमन कुमार सिंह बनाम बिहार सरकार व अन्य के आलोक में पारित आदेश में पर्यावरण अनापत्ति प्रमाणपत्र प्राप्त किये बगैर राज्य के खनिज संपदा का उत्खनन, प्रेषण व परिचालन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया गया था.
प्रधान सचिव के निर्देश के आलोक में तत्कालीन जिलाधिकारी भोजपुर द्वारा जिले के संपूर्ण बालू घाटों पर बालू उठाव से संबंधित विभागीय चालान के प्रेषण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया है. हालांकि तीन माह पूर्व सिया द्वारा जिले में 25 हेक्टेयर वाले सहार व संदेश के लगभग नौ बालू घाटों से उत्खनन व प्रेषण की मंजूरी दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement