Advertisement
स्टेशन पर हंगामा, तीन धराये
आरा : प्लेटफाॅर्म संख्या एक पर महिला प्रतीक्षालय के पास हंगामा करते तीन लोगों को आरपीएफ ने धर दबोचा. दानापुर से आयी महिला आरक्षियों के साथ आरपीएफ ने चेकिंग अभियान चलाया. अभियान के दौरान आरपीएफ ने महिला बोगी में सफर करने के आरोप में छह पुरुष यात्रियों को पकड़ा है. शुक्रवार को महिला प्रतीक्षालय के […]
आरा : प्लेटफाॅर्म संख्या एक पर महिला प्रतीक्षालय के पास हंगामा करते तीन लोगों को आरपीएफ ने धर दबोचा. दानापुर से आयी महिला आरक्षियों के साथ आरपीएफ ने चेकिंग अभियान चलाया. अभियान के दौरान आरपीएफ ने महिला बोगी में सफर करने के आरोप में छह पुरुष यात्रियों को पकड़ा है.
शुक्रवार को महिला प्रतीक्षालय के पास तीन युवक बिना किसी कारण के हंगामा कर रहे थे. वहां मौजूद लोगों ने मना किया, लेकिन तीनों लोगों की बातों की अनसुनी कर और हंगामा करने लगे. इस पर लोगों ने इसकी शिकायत आरपीएफ से की. आरपीएफ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंच कर हंगामा करने के आरोप में तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया. वहीं दूसरी ओर आरपीएफ ने महिला आरक्षियों के साथ ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाया. अभियान के दौरान आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर मृणाल कुमार के नेतृत्व में महिला आरक्षियों ने 63227 सवारी गाड़ी की महिला बोगी में सफर करने के आरोप में छह पुरुष यात्रियों को धर दबोचा. इधर, 12142 लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के लगेज बोगी में अवैध रूप से सफर करने के आरोप में दो लोगों को भी हिरासत में लिया है. पकड़े गये आरोपितों पर रेलवे एक्ट के तहत जुर्माना लगाया गया.
फेस-टू-फेस वीडियो कॉलिंग सिस्टम फेल, परेशानी
रेलवे प्रशासन की घोर लापरवाही एक बार फिर पूछताछ काउंटर पर देखने को मिल रही है. पूछताछ काउंटर पर फेस-टू-फेस ट्रेनों की जानकारी देने वाला वीडियो कॉलिंग सिस्टम खराब हो गया है.
इससे यात्रियों को ट्रेनों की सही-सही जानकारी प्राप्त करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. काउंटर पर बैठे कर्मचारियों द्वारा यात्रियों को ट्रेनों की जानकारी देने में टाल-मटोल की नीति अपनायी जाती है. इससे कई बार तो यात्रियों से बकझक भी हो जाती है, जिसके कारण यात्रियों में काफी आक्रोश व्याप्त है. गौरतलब है कि आरा रेलवे स्टेशन को रेल विभाग ने ए श्रेणी में रखा है, लेकिन सुविधा के नाम पर यात्रियों को कुछ भी नहीं है. बता दें कि पूछताछ काउंटर के अंदर लगे वीडियो कॉलिंग सिस्टम हमेशा खराब ही रहते हैं. यात्रियों के हंगामे के बाद फेस-टू-फेस ट्रेनों की जानकारी देने वाले सिस्टम को ठीक किया गया था और यात्रियों को इससे बहुत ही सुविधा मिलती थी.
लेकिन गत 20 दिनों से फेस-टू-फेस ट्रेनों की जानकारी देने वाला सिस्टम खराब पड़ा हुआ है. इसकी शिकायत यात्रियों ने मौखिक रूप से कई बार स्टेशन प्रबंधक से कर चुके हैं. इसके बावजूद रेलवे प्रशासन की निंद्रा नहीं खुल रही है. यात्रीनीरज कुमार ने बताया कि रेलवे प्रशासन की लापरवाही के कारण यात्री जब उग्र होते हैं, तब रेलवे प्रशासन की नींद खुलती है.
क्या कहते हैं अधिकारी
फेस-टू-फेस वीडियाे कॉलिंग सिस्टम में तकनीकी खराबी आयी है. उसे दूर करने के लिए संबंधित वरीय अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है. उसे बहुत जल्द ठीक कर दिया जायेगा.
एसएन पाठक, स्टेशन प्रबंधक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement