Advertisement
स्कूटी में लगी खरोंच, तो मारपीट पर उतरा दारोगा
आरा. नयी स्कूटी में खरोंच आने पर वरदी दारोगा फुटपाथी दुकानदार पर बरस पड़े और पुलिसिया अंदाज में गाली-गलौज करने के बाद मारपीट पर भी उतारू हो गये. लोगों के बीच-बचाव के बाद दारोगा जी का गुस्सा शांत हुआ. यह घटना सिविल कोर्ट के समीप की है. जानकारी के अनुसार, सिविल कोर्ट के समीप जीविकोपार्जन […]
आरा. नयी स्कूटी में खरोंच आने पर वरदी दारोगा फुटपाथी दुकानदार पर बरस पड़े और पुलिसिया अंदाज में गाली-गलौज करने के बाद मारपीट पर भी उतारू हो गये. लोगों के बीच-बचाव के बाद दारोगा जी का गुस्सा शांत हुआ. यह घटना सिविल कोर्ट के समीप की है. जानकारी के अनुसार, सिविल कोर्ट के समीप जीविकोपार्जन के लिए फुटपाथी दुकानदार प्रतिदिन अपनी-अपनी दुकानें लगाते हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को एक दारोगा ने अपनी नयी स्कूटी इन फुटपाथी दुकानदारों के पास ही लगा दी.
इसी बीच किसी व्यक्ति द्वारा अपनी बाइक निकालने के दौरान स्कूटी में खरोंच आगयी. बाइक निकालने वाला व्यक्ति तो चला गया, लेकिन फंसे फुटपाथी दुकानदार. दारोगा जी ने दुकानदारों को खरी-खोटी तो सुनायी ही, हो रही बारिश में दुकानदार द्वारा लगाये तिरपाल को हटाने लगे. वहां मौजूद लोगों एवं अन्य पुलिसकर्मियों के बीच-बचाव के बाद दारोगा जी का गुस्सा शांत हुआ. लेकिन, जाते-जाते दुकानदारों को अल्टीमेटम देते गये कि कल से तुम्हारी दुकान यहां नहीं लगनी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement