युवक को दो गोलियां लगीं, पटना रेफर
Advertisement
कभी करीबी रहे दोस्तों ने ही युवक को मार दी गोली
युवक को दो गोलियां लगीं, पटना रेफर आरा : उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सरथुआ गांव के समीप कभी करीबी रहे दोस्तों ने आरा से सरथुआ जा रहे मोटरसाइकिल सवार 25 वर्षीय युवक को रुकवाया, फिर गोली मार दी. इस घटना के बाद दोनों फरार हो गये. इधर जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया […]
आरा : उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सरथुआ गांव के समीप कभी करीबी रहे दोस्तों ने आरा से सरथुआ जा रहे मोटरसाइकिल सवार 25 वर्षीय युवक को रुकवाया, फिर गोली मार दी. इस घटना के बाद दोनों फरार हो गये. इधर जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां के चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया. युवक को दो गोली मारी गयी थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम सरथुआ निवासी श्रीराम सिंह के पुत्र 25 वर्षीय मोटरसाइकिल सवार राजू सिंह आरा से अपने घर सरथुआ लौट रहे थे,
तभी गांव से कुछ दूर पहले खरौनी और सरथुआ के बीच मोटरसाइकिल लगाकर पास खड़े दोनों हथियारबंद युवकों ने गाली देकर राजू सिंह को रुकवाया. फिर मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे दूसरे ने दो गोली मार दी और घटना को अंजाम देने के बाद दोनों फरार हो गये. जख्मी राजू सिंह को इलाज के लिए राहगीर सदर अस्पताल लाये.
कभी साथ रहते थे दोनों, एक-दूसरे के हो गये दुश्मन
सरथुआ निवासी राजू सिंह के साथ आरोपित राजू और उसका साथी साथ रहते थे.
पुलिस इस मामले का पता लगा रही है कि आखिर दोनों राजू के बीच दुश्मनी की वजह क्या थी और सरथुआ निवासी राजू सिंह को क्यो गोली मारी गयी. सूत्रों का कहना है कि नाला विवाद झगडे का जड़ बना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement