30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस स्टैंड में छापेमारी, गेसिंग संचालक समेत तीन गिरफ्तार

आरा : नवादा थाना पुलिस वह डीआइयू की टीम ने बस स्टैंड के समीप जुए के अड्डे पर छापेमारी कर संचालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम द्वारा की गयी छापेमारी से गेसिंग के गैंबलरों में हड़कंप मच गया है. एक माह के भीतर यह तीसरी बार है, जब बस स्टैंड में […]

आरा : नवादा थाना पुलिस वह डीआइयू की टीम ने बस स्टैंड के समीप जुए के अड्डे पर छापेमारी कर संचालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम द्वारा की गयी छापेमारी से गेसिंग के गैंबलरों में हड़कंप मच गया है. एक माह के भीतर यह तीसरी बार है, जब बस स्टैंड में जुए के अड्डे पर पुलिस ने छापेमारी की और संचालक समेत तीन जुआरियों को खेलते हुए पकड़ लिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भोजपुर पुलिस कप्तान क्षत्रनील सिंह को गुप्त सूचना मिली थी, फिर से बस स्टैंड में गेसिंग का धंधा चलाया जा रहा है.

पुलिस कप्तान ने तत्काल टीम गठित कर छापेमारी करने का निर्देश दिया. इसके बाद बस स्टैंड में छापेमारी की गयी. बुधवार की शाम नवादा थाने की पुलिस व डीआइयू की संयुक्त टीम ने छापेमारी की, जिसमें संचालक समेत तीन लोगों को धर दबोचा. इस अभियान का नेतृत्व एएसपी अभियान मो साजिद तथा नवादा थानाध्यक्ष नेयाज अहमद कर रहे थे. वहीं, इस छापेमारी टीम में डीआइयू प्रभारी सौरभ कुमार, नवादा थाने के दारोगा सुनील कुमार, सिपाही शिव कुमार, सिपाही पप्पू कुमार सहित कई पुलिस बल के जवान शामिल थे. पुलिस ने इस छापेमारी में शीतल टोला के रहनेवाले विनोद साह,

गड़हनी थाने के ईचरी गांव के रहनेवाले मोरीक यादव तथा पटना जिले के मनेर थाने के रहनेवाले गोपाल प्रसाद को धर दबोचा. छापेमारी के दौरान पकड़े गये जुआरियों के पास से गेसिंग की परची, जुआ खेलाने वाला बोर्ड, दो मोबाइल समेत 5800 रुपये भी बरामद किये गये. ज्ञात हो की पिछले 25 दिन पूर्व पुलिस ने बस स्टैंड के समीप से ही जुए के अड्डे पर छापेमारी कर 11 लोगों को नौ मोबाइल के साथ धर दबोचा था, जिसमें संचालक भी शामिल था.

एक माह में तीसरी बार बस स्टैंड में छापा
58 सौ रुपये, गेसिंग बोर्ड व कई आपत्तिजनक सामान बरामद
पान खाए में देर हो गईल ना त हमरो जान चल जाइत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें