मुख्यमंत्री ने 10 जून, 2011 को रिमोट कंट्रोल से किया था उद्घाटन
Advertisement
करोड़ों की लागत से निर्मित पुल बना शोभा की वस्तु
मुख्यमंत्री ने 10 जून, 2011 को रिमोट कंट्रोल से किया था उद्घाटन जगदीशपुर : प्रखंड क्षेत्र के उतरदाहा गांव के समीप करोड़ो के लागत से बना पुल उद्घाटन के पांच वर्ष बाद भी सम्पर्क पथ के अभाव में शोभा का वस्तु बनकर रह गया है. मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना अंतर्गत छेर नदीं पर लगभग 3 […]
जगदीशपुर : प्रखंड क्षेत्र के उतरदाहा गांव के समीप करोड़ो के लागत से बना पुल उद्घाटन के पांच वर्ष बाद भी सम्पर्क पथ के अभाव में शोभा का वस्तु बनकर रह गया है. मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना अंतर्गत छेर नदीं पर लगभग 3 करोड़ की लागत से बनाया गया. इस आरसीसी उच्चस्तरीय पुल का उदघाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 10 जून 2011 को रिमोट कंट्रोल से किया था. तब क्षेत्र के आसपास के लोगो में ख़ुशी का ठिकाना नही था. लेकिन उद्घाटन के इतने दिनों बाद भी सम्पर्क पथ के अभाव में पुल से आवागमन नही होने के कारण क्षेत्र की जनता निराश है.
पुल के उद्घाटन के बाद लोग काफी खुश थे. खुश हो भी क्यों नहीं, इस पुल से उनके रोजगार में बढ़ोतरी के आसार दिखने लगे थे. लेकिन
महज कुछ ही दिनो में सारी खुशी
सपना बनकर रह गयी. करोड़ो की लागत से बना पुल संपर्क पथ के अभाव में शोभा की वस्तु है. आवागमन नहीं होने के कारण इस पुल का औचित्य महज शोभा की वस्तु से आगे कुछ भी नही है.
व्यवसायी को हो रही है परेशानी : उतरदाहा गांव सब्जी के खेती के लिए भोजपुर जिले में अपना एक अलग स्थान रखता है. खासकर यहां की सब्जिया फूलगोभी, बैगन एवं प्याज का उत्पादन बड़े पैमाने पर किया जाता है. इस पुल के चालू नही होने से व्यवसायी कृषको को परेशानी के अलावे परिवहन शुल्क के रूप में अच्छी खासी राशि खर्च करनी पड़ती है.
क्या कहते है अनुमंडलाधिकारी
अनुमंडल पदाधिकारी बालमुकुन्द प्रसाद से जानकारी लेने पर उन्होंनेद कहा की विस्तृत जानकारी ली जा रही हैं कि अभी तक किन कारणो से पूल संपर्क पथ से नही जुड़ सका.
अरुण कुमार कुशवाहा का कहना है कि इस पूल से आवागमन चालू हो जाता तो सभी मंडियों की दुरी लगभग 10 किलोमीटर कम हो जायेगी.
कमल पासवान कहते हैं पुल का संपर्क पथ से नही जुड़ने के कारण सबसे ज्यादा विद्यालय के बच्चे भी प्रभावित होते है क्योकि कटाई बोझ गांव के छात्र छत्राए अरैला गांव के उच्च विद्यालय में पढ़ने जाते हैं.
भानुमती पाठक पुर्व प्रखंड उप प्रमुख कहती हैं संपर्क पथ के अभाव में इस क्षेत्र का विकास ही रुक गया है. सब्जी के मुख्य उत्पादन क्षेत्र होने के बाद भी सरकार की नजर नही है.
रालोजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद वर्मा कहते हैं कि इतने दिन बाद भी अनदेखी के कारण पुल संपर्क पथ से नही जुड़ सका जो दुखद है. श्री वर्मा ने स्थानीयों जनप्रतिनिधियों को भी इसके लिए जिम्मेवार ठहराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement