आरा-उदवंतनगर : उदवंतनगर पुलिस ने मंडल कारा में बंद कुख्यात बूटन चौधरी के शागिर्द को बेलाउर बस स्टैंड नंबर दो के समीप से बुधवार की दोपहर गुप्त सूचना के आधार पर धर दबोचा. उसके पास से एक डबल बैरल का कट्टा व छह कारतूस को पुलिस ने तब बरामद किया, जब वह किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में था. मजेदार बात यह है कि पकड़ा गया रवींद्र पासवान पैक्स अध्यक्ष भी है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
बताया जा रहा है कि उदवंतनगर थानाध्यक्ष राजीव कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि पैक्स अध्यक्ष रवींद्र पासवान किसी बड़ी घटना को अंजाम देनेवाला है. थानाध्यक्ष राजीव कुमान ने सादे लिबास में आरक्षी सुनील कुमार व अजय कुमार को साथ लेकर छापेमारी की, तो रवींद्र पासवान के पास से एक डबल बैरल का कट्टा व छह कारतूस बरामद किये गये. बताया जा रहा है कि पकड़ा गया रवींद्र पासवान बेलाउर के कुख्यात बुटन चौधरी को जेल जाने के बाद उसका साम्राज्य चलाता था. उदवंतनगर पुलिस के लिए यह एक बड़ी सफलता है.