पत्रकार की हत्या पर पत्रकारों ने जताया दुख
Advertisement
काली पट्टी लगा कर हत्या पर जताया विरोध
पत्रकार की हत्या पर पत्रकारों ने जताया दुख दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी आरा : श्रमजीवी पत्रकार यूनियन, भोजपुर की एक बैठक पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई, जिसका संचालन जिला संयोजक नरेंद्र सिंह ने किया. बैठक में पत्रकार की हत्या पर दो मिनट का मौन रख […]
दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी
आरा : श्रमजीवी पत्रकार यूनियन, भोजपुर की एक बैठक पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई, जिसका संचालन जिला संयोजक नरेंद्र सिंह ने किया. बैठक में पत्रकार की हत्या पर दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. सरकार से सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन एवं चतरा के पत्रकार इंद्रदेव यादव के परिजनों को सरकारी नौकरी देने, 10 लाख मुआवजा एवं परिवार की सुरक्षा देने की मांग की गयी.
हत्या के विरोध में सोमवार को जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया. बैठक में भीम सिंह भवेश, शमशाद प्रेम, मिथिलेश कुमार सिंह, हिमांशु, गोपाल मिश्रा, रजनीश त्रिपाठी, प्रशांत कुमार, कमलेश पांडेय, राधेश्याम पांडेय, दीपक कुमार, दीना मिश्रा आदि थे.
दूसरी ओर सीवान में हिंदुस्तान के ब्यूरो चीफ राजदेव रंजन व चतरा के पत्रकार इंद्रदेव यादव की हत्या के विरोध में भोजपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों की शोकसभा हुई. पत्रकारों ने हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी व स्पीडी ट्रायल चला कर कठोर दंड दिलाने, मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी व 50 लाख मुआवजा ्देने की मांग की. अंत में राजदेव रंजन व इंद्रदेव यादव की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष शहाब तनवीर शब्बू, सचिव मंगलेश तिवारी, कोषाध्यक्ष संजय राय, मुकेश सिन्हा, मिथलेश मिश्र, मनीष सिंह, सोनू सिंह, सुधीर मिश्र, मृत्युंजय सिन्हा, आशुतोष कुमार, चंदन मिश्रा, अटल पांडेय, अविनाश, अमन, विवेकदीप, गौतम व अन्य थे. वहीं जगदीशपुर में अनुमंडल क्षेत्र के पत्रकारों ने संवेदना प्रकट की और काली पट्टी लगा कर विरोध जताया. इस मौके पर बब्लु सिंह, विजय मिश्रा, जितेंद्र सिंह, संजय ओझा, राकेश श्रीवास्तव, राजकुमार वर्मा अशोक कुशवाहा आदि शामिल थे. वहीं बिहिया के पत्रकारों ने भी काली पट्टी बांध कर विरोध जताया.
इस मौके पर शैलेंद्र कुमार गुप्ता, संजीव कुमार, कौशल मिश्रा, विनोद सिंह, टप्पू गुप्ता आदि थे. वहीं पीरो में भी पत्रकार भीम राय, विनोद सुमन, संजय मिश्रा, संतोष कुमार, विजय कुमार, अरुण शर्मा, सेराज खान, अनिल सिंह, देव कुमार तिवारी, जयमंगल प्रसाद सिंह, शशि कुमार सुमन, मनोज सिंह आदि ने काला बिल्ला लगा कर विरोध जताया.
विभिन्न दलों व संगठनों ने की निंदा
जिला भाजपा नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है और इसकी न्यायिक जांच कर दोषियों को जल्द सजा दिलाने व आश्रितों को मुआवजा देने की मांग की है. भाजपा नेताओं ने कहा कि राज्य में जंगलराज-दो शुरू हो चुका है. शोक व्यक्त करनेवालों में भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश सिंह, उपाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह, सीडी शर्मा, सूर्यनाथ सिंह, डॉ हरेंद्र पांडेय, राजेंद्र तिवारी, रमेश कुमार सिन्हा आदि हैं. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के संयोजक संजय मेहता और प्रवक्ता डॉ हरेंद्र सिंह तोमर ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है
और इसे लोकतंत्र पर हमला करार दिया. जागरूक नागरिक अधिकार मंच की एक शोकसभा महाराणा प्रताप नगर में अशोक कुमार तिवारी की अध्यक्षता में हुई. इसमें सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन और चतरा के पत्रकार इंद्रदेव यादव की हत्या पर शोक व्यक्त किया. इस अवसर पर बीएन सहाय, तेज नारायण सिंह, पवन कुमार, अमन कुमार, संजय राय, अरविंद सिंह, अवधेश सिंह, उमरावती तिवारी, सरोज कुमारी, जय प्रकाश तिवारी आदि हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement