10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : आरा के एनएस मॉल में ब्लास्ट, पांच जख्मी

आरा : नगर थाना क्षेत्र के नागरमल शिव नारायण मॉल परिसर में शुक्रवार की देर शाम अपराधियों ने बम विस्फोट कर इलाके को दहला दिया. धमाका इतना जोरदार था कि मॉल में लगी कांच पूरी तरह टूट कर बिखर गयी. ब्लास्ट में महिला समेत पांच लोग जख्मी हो गये. ब्लास्ट के बाद धुएं से मॉल […]

आरा : नगर थाना क्षेत्र के नागरमल शिव नारायण मॉल परिसर में शुक्रवार की देर शाम अपराधियों ने बम विस्फोट कर इलाके को दहला दिया. धमाका इतना जोरदार था कि मॉल में लगी कांच पूरी तरह टूट कर बिखर गयी. ब्लास्ट में महिला समेत पांच लोग जख्मी हो गये. ब्लास्ट के बाद धुएं से मॉल परिसर भर गया. मॉल में कार्यरत कर्मचारी और ग्राहक इधर-उधर भागने लगे.

घटना की सूचना मिलते ही डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव, एसपी क्षत्रनील सिंह, एसडीओ नवदीप शुक्ला दल-बल के साथ
घटनास्थल पर पहुंचे. ब्लास्ट वाली जगह को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. वहीं, घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एसपी के निर्देश पर टीम का गठन किया गया है. सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है, जिसका फुटेज निकालने में पुलिस जुटी हुई है.

ब्लास्ट के 10 मिनट पहले मॉल के प्रोपराइटर आलोक बेड़िया के मोबाइल नंबर 9431027042 पर फोन कर रंगदारी की मांग की गयी थी. इसकी सूचना देने के लिए नगर थाने में फोन ही किया जा रहा था, तभी अपराधियों ने मॉल परिसर में बम विस्फोट कर दिया. इसमें मॉल के दो गार्ड व तीन कर्मचारी घायल हो गये. इनमें एक महिलाकर्मी भी शामिल है. घायलों को आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्रवीण कुमार और सन्नी कुमार सिन्हा की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर पटना रेफर कर दिया गया है.

जांच के लिए घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. साथ ही बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया है. देर शाम हुए इस ब्लास्ट से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. लोगों की भारी भीड़ मॉल के सामने इकट्ठा हो गयी. शुरुआती जांच के दौरान पता चला है कि अपराधियों ने ब्लास्ट में देसी बम का इस्ते माल किया है. पुलिस इस मामले में कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें