आरा : पुलिस अधीक्षक क्षत्रनील सिंह के निर्देश पर चरपोखरी पुलिस ने रेपुरा गांव में एक शादी समारोह से माले नेता बुधराम पासवान की हत्या के आरोपित को धर दबोचा. पुलिस गिरफ्तार कामेश्वर सिंह से पूछताछ कर रही है. विदित हो कि 23 मार्च, 2014 को माले नेता बुधराम पासवान की हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में सभी नामजदों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि हत्या के बाद से कामेश्वर सिंह फरार चल रहा था,
जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगी हुई थी. जैसे ही एसपी को खबर मिली कि माले नेता हत्याकांड का आरोपित कामेश्वर सिंह रेपुरा गांव में शादी समारोह में भाग लेने आया हुआ है. सूचना मिलने के साथ ही एसपी के निर्देश पर चरपोखरी थानाध्यक्ष कुंवर गुप्ता के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापेमारी की गयी. जहां से कामेश्वर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. कामेश्वर सिंह पर चरपोखरी थाने में हत्या तथा मारपीट के मामले दर्ज हैं.