9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार बच्चे के पिता संग दो बच्चे की मां फरार, प्रेमी गिरफ्तार

कोईलवर: बिहारमें आराके कोईलवरमें प्रेम प्रसंग का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है.जहांदो बच्चे की मां अपने प्रेमी संग फरार हो गयी. प्रेमी भी चार बच्चों के पिता है. हालांकि दस दिनों के बाद आज पुलिस ने दोनों को एक साथ गिरफ्तार करलियाऔर प्रेमी को जेल भेज दिया. वहीं, महिला को न्यायलय के समक्ष […]

कोईलवर: बिहारमें आराके कोईलवरमें प्रेम प्रसंग का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है.जहांदो बच्चे की मां अपने प्रेमी संग फरार हो गयी. प्रेमी भी चार बच्चों के पिता है. हालांकि दस दिनों के बाद आज पुलिस ने दोनों को एक साथ गिरफ्तार करलियाऔर प्रेमी को जेल भेज दिया. वहीं, महिला को न्यायलय के समक्ष शनिवार को पेश किया जायेगा़

हमारे प्रतिनिधि के मुताबिक प्राप्त जानकारी के अनुसार कोईलवर थाना क्षेत्र निवासी खेसरहिंया निवासी बिटेश्वर प्रसाद की पुत्री की ललिता (काल्पनीक नाम) की शादी सिन्हा ओपी कॉलछपरा निवासी गणेश प्रसाद के पुत्र के रवि के साथ आठ वर्ष पूर्व हुई थी़ दंपति को एक पुत्री व एक पुत्र भी है. मिली जानकारी के अनुसार ससुराल में ही रहने के दौरान कृष्णागढ़ थाना के सरैंया निवासी कन्हैया प्रसादके पुत्र कृष्णा से नजदीकीबढ़ी और देखते देखते प्रेम परवान चढ़ा़

इसके बाद बीते28 मार्च को अपने दोनों बच्चों को छोड़ चार बच्चे के पिता प्रेमी संग फरार हो गयी़ ससुरालपक्ष की ओर से काफी खोजबीन के बाद भी ललिता का कुछ पता नहीं चल पाया़ इधर, ललिता के भाई विनोद नेसात अप्रैल को अपनी शादीशुदा बहन का गुमशुदगी का मामला कोईलवर थाना में दर्ज कराया़ मामला दर्ज कराने के बाद कोईलवर पुलिसनेआज शादीशुदा दोनों प्रेमी युगल काे सरैंया बाजार से गिरफ्तार कर लिया़ गिरफ्तारीके बाद प्रेमी युवक को जेल भेज दिया गया.वहीं, महिला को शनिवार को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें