पटना / भोजपुर : बरात में अपनी दबंगई का प्रदर्शन करने के लिये हथियारों के जखीरे के साथ पहुंचे एक कुख्यात अपराधी को भोजपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अपराधी का नाम बुटन चौधरी है जो इलाके के लिये आतंक बना हुआ था. जानकारी के मुताबिक बेलाउर गांव का रहने वाला बुटन एके-47 जैसे अत्याधुनिक हथियारों से लैस रहता था. सादी वर्दी में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. बुटन के पास से हथियारों की एक छोटी सी खेप बरामद हुयी है. जिसमें एके -47 राइफल, तीन देशी कट्टा और 29 एके-47 के कारतूस और 31 राइफल और देशी बंदूकों की गोलियां मिली है.
पुलिस ने बुटन के साथ अन्य चार अपराधियों को भी हिरासत में लिया है. भोजपुर एसपी के मुताबिक पुलिस को यह सूचना मिली थी कि अपराधी बुटन चौधरी पूरे लाव लश्कर के साथ उदवंतनगर के बेलाउर में एक बरात में शामिल होने पहुंच रहा है. सूचना मिलने के बाद एसपी के नेतृत्व में एक टीम बनायी गयी जिसमें भोजपुर के एसपी नवीन चंद्र झा और प्रशिक्षु एसपी दयाशंकर और उदवंतनगर थानाध्यक्ष को टीम में शामिल किया गया. बरात में पुलि वालों ने बुटन चौधरी को हथियार के साथ धर दबोचा. पुलिस का मानना है कि बुटन के कई सफेदपोश लोगों से काले रिश्ते भी हैं जिसका खुलासा बहुत जल्द पुलिस करने वाली है. पुलिस पूरे मामले पर नजर बनाये हुए हैं और जांच कर रही है.