आरा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा वीर कुंवर सिंह विवि में स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष के नामांकन व फॉर्म के शुल्क वृद्धि के विरोध में विवि प्रशासनिक भवन के समीप विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया. उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमरेंद्र ने कहा कि विवि भ्रष्टाचार और अराजकता का केंद्र बन गया है. वहीं प्रकाश सिंह ने कहा कि विवि में अधिकारियों का देर से आना रूटीन में शामिल हो गया है. वहीं कृष्ण देव सिंह ने कहा कि स्नातकोत्तर में शुल्क वृद्धि से छात्रों का शोषण हो रहा है. वहीं अरुण कुमार ने कहा कि विवि की व्यवस्था चरमरा गयी है. लूट और खसोट चरम सीमा पर है. इधर प्रदर्शन के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कुलपति व छात्र कल्याण अध्यक्ष को लगभग एक घंटे तक बंधक बनाएं रखा. इस दौरान छात्र नेताओं ने शुल्क वृद्धि को वापस लेने की बातें कुलपति व डीन से कही. बाद में कुलपति व डीन के आश्वासन के बाद परिषद के नेताओं ने उन्हें मुक्त कर दिया. इस दौरान गोरख नाथ सिंह, प्रकाश सिंह, रंजीत कुमार, रवि कुमार, चंदन कुमार, नंदु पांडेय, मनीष कुमार, संदीप, राजेश कुमार, रोहित, पिंटु, कुसुम लता, खुशबू, सोनी, प्रियंका आदि थे.
लेटेस्ट वीडियो
शुल्कवृद्धि का किया विरोध
आरा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा वीर कुंवर सिंह विवि में स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष के नामांकन व फॉर्म के शुल्क वृद्धि के विरोध में विवि प्रशासनिक भवन के समीप विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया. उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमरेंद्र ने कहा कि विवि भ्रष्टाचार और अराजकता का केंद्र बन गया […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
