आरा : गिरफ्तार पाक जासूस एजाज उर्फ कलाम का असली मकसद भोजपुर में आइएसआइ के जमीन को तैयार करना था. इस मिशन में कुछ हद तक एजाज कामयाब भी रहा. इस दौरान बड़े चालाकी से बाबर के माध्यम से अजीमाबाद के शमशेर तक जा पहुंचा. शमशेर की तलाकशुदा बेटी आसमां से निकाह किया. निकाह के बाद शमशेर के परिवार के आंखों में धूल झोंकने के लिए कपड़ा फेरी से लेकर आर्थिक मदद भी करते रहा.
कपड़ा बेचने के बहाने वो घर से चार-पांच दिनों के लिए गायब हो जाता था. गायब होने के दौरान बाबर के गाइड लाइन पर वह काम करता था. बाबर मूल रूप से सहार थाना क्षेत्र के नाढ़ी गांव का रहनेवाला है. इस इलाके को वह बेहतर तरीके से जानता है और किसी को उस पर शक न हो इसलिए वह शादी के बाद से कभी शमशेर से मुलाकात नहीं की, लेकिन उसकी बात एजाज से होती रहती थी. एक बार शमशेर से बाबर की बात हुई थी,
जिसमें वह शमशेर से अच्छी शादी कराने की बात कह कर पैसे की मांग की थी. उसके बाद से शमशेर की उससे कभी बात नहीं हुई. आइएसआइ एजेंट बाबर के इशारों पर पाक जासूस एजाज आइएसआइ के लिए काम करता था. एजाज को कब कहां और किससे मिलना है इसकी सारी सूचना बाबर एजाज को देता था.
ऐसे में अब सवाल यह उठता है कि बाबर ने एजाज को किन-किन लोगों से मिलने की बात कही है और अब तक एजाज भोजपुर में कौन-कौन से लोगों से मिला है. फिलहाल स्थानीय पुलिस भी इसकी जांच करते हुए आनेवाले हर व्यक्ति पर नजर रखे हुए है.