आरा : जिले में फसलों के उत्पादकता एवं उत्पादन में बढ़ोतरी लाने के साथ-साथ किसानों को आधुनिक ढंग से खेती करने को ले कृषि वैज्ञानिक गांव-गांव जाकर प्रशिक्षित करेंगे. इसको लेकर जिले में 20 नवंबर से प्रखंडस्तरीय रबी कर्मशाला सह रबी अभियान की शुभारंभ की जायेगी.
रबी कर्मशाला सह रबी अभियान की सफलता को लेकर जिला कृषि कार्यालय द्वारा प्रखंडस्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार कर ली गयी है. वहीं किसानों के खेतों के मिट्टी जांच को लेकर भी अभियान शुरू कर दिया गया है. जिले में पांच दिसंबर को एक साथ सभी प्रखंडों में शिविर लगा कर किसानों के बीच मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया जायेगा. मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड में किसानों के खेतों में किस पोषक तत्व की क्या स्थिति है.
इससे संबंधित पूरा विवरणी मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड में दर्ज रहेगा. वहीं कृषि वैज्ञानिकों का इन पोषक तत्वों के कमी को दूर करने को ले उचित सलाह भी अंकित रहेगा. जिला कृषि पदाधिकारी राम गोविंद सिंह और परियोजना निदेशक आत्मा शिलाजीत सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि भारत सरकार और बिहार सरकार के संयुक्त तत्वावधान में किसानों को फसलों की उत्पादकता में उत्पादन बढ़ाने को लेकर मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड बनाने का अभियान चलाया जा रहा है.
अधिकारी द्वय ने कहा कि जिलास्तरीय रबी कर्मशाला सह रबी अभियान के दौरान इस संबंध में किसानों को वैज्ञानिकों द्वारा प्रशिक्षित किया जायेगा. वहीं विभिन्न उपादानों का वितरण पारदर्शी तरीके से सुनिश्चित किया जायेगा. जिलास्तरीय कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम जहां संपन्न हो गया है वहीं प्रखंडस्तरीय रबी अभियान सह प्रशिक्षण कार्यक्रम जिले में 20- 25 नवंबर के बीच संपन्न होगा. प्रखंडस्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर उप परियोजना निदेशक सत्येंद्र नारायण सिंह, राणा राजीव रंजन कुमार तथा अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह के साथ – साथ कृषि वैज्ञानिकों की एक टीम की प्रतिनियुक्ति की गयी है.