दिनारा (रोहतास) : प्रखंड क्षेत्र के कई विद्यालयों में चहारदीवारी नहीं होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रखंड क्षेत्र के नियाजीपुर प्राथमिक विद्यालय के करीब ही गहरी खाई है,
जिससे हमेशा छात्र-छात्राओं व शिक्षकों के गिरने का डर बना रहता है. प्रधानाध्यापक प्रमोद पांडेय कहते हैं कि बच्चों के विद्यालय आते व जाते समय निगरानी करनी पड़ता है. वहीं, राजपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय, दिनारा- सासाराम पथ पर होने के चलते अक्सर दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है. राजपुर के सुपन यादव कहते हैं कि चहारदीवारी नहीं होने से बच्चों को विद्यालय भेजने में हमेशा डर बना रहता है.