आरा : शारदीय नवरात्र में पूजा पंडालों एवं मंदिरों में पूजा के लिए भीड़ उमड़ रही है. नवरात्र के चौथे दिन मां कुष्मांडा की पूजा की गयी. नवरात्र को लेकर शहर समेत जिले के प्रसिद्ध देवी मंदिरों में भीड़ उमड़ रही है.
बखोरापुर स्थित काली मंदिर, पीपरा स्थित महामाया मंदिर, अरण्य देवी मंदिर, शिवगंज स्थित दुर्गा, बुढ़िया माई मंदिर, रमना स्थित नव दुर्गा मंदिर, स्टेशन स्थित दुर्गा मंदिर सहित सभी देवी मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ पूजा के लिए उमड़ रही है.
संध्या समय इन सभी मंदिरों महाआरती आयोजित की जा रही है, जिसमें काफी संख्या महिला पुरुष शामिल हो रहे हैं. इधर नवरात्र के चौथे दिन नव दुर्गा मंदिर में दस महाविद्या एवं नवदुर्गा का श्रृंगार पूजन किया गया. साथ ही मांगलिक महाआरती की गयी. पुजारी सुमन बाबा ने कहा कि जो भक्त दुर्गा सप्तशती का पाठ नहीं कर सकते वे दुर्गा सप्तश्लोकी का पाठ करें. इसमें कुल सात श्लोक है.