डुमरांव/चौगाई : बुधवार को अनुमंडल क्षेत्र के चौगाई प्रखंड के नवसाक्षर महिलाओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली बीआरसी से निकाली गयी, जहां टोला सेवक रवि किशन मनोज राम, दुर्गा देवी, आलम अजमेर ने संयुक्त रूप से फीता काट कर रैली को रवाना किया. रैली में साक्षर भारत मिशन और महादलित अल्पसंख्यक एवं अतिपिछड़ा वर्ग, अक्षर आंचल […]
डुमरांव/चौगाई : बुधवार को अनुमंडल क्षेत्र के चौगाई प्रखंड के नवसाक्षर महिलाओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली बीआरसी से निकाली गयी, जहां टोला सेवक रवि किशन मनोज राम, दुर्गा देवी, आलम अजमेर ने संयुक्त रूप से फीता काट कर रैली को रवाना किया.
रैली में साक्षर भारत मिशन और महादलित अल्पसंख्यक एवं अतिपिछड़ा वर्ग, अक्षर आंचल योजना के प्रेरक, टोला सेवक, शिक्षा स्वयंसेवक आदि भी शामिल रहे.
रैली प्रखंड के बीआरसी से बगेन पथ, कोरानसराय पथ, आदर्श मध्य विद्यालय होते हुए पुन: बीआरसी पहुंच कर सभा के रूप में समापन हो गया. रैली का नेतृत्व केआरपी मीना विश्वकर्मा एवं प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक लालबाबू द्वारा किया गया.
रैली में बूढ़े हों या जवान, सभी करें मतदान, वोट डालने जायेंगे, अपना कार्य निभायेंगे, जब भी वोट देने जायेंगे, पहचानपत्र साथ ले जायेंगे, छोड़ कर सभी अपना काम, चलो पहले करें मतदान आदि नारे लगाये गये. मौके पर वीटी आरती कुमारी, सरिता कुमारी, मनीषा कुमारी, दीपिका कुमारी, बेबी कुमारी आदि उपस्थित थीं.