Advertisement
स्व जगजीवन राम के समाधि स्थल पर आज आयेंगे सीएम
आरा : चंदवा गांव स्थित पूर्व पीएम स्व जगजीवन राम की समाधि स्थल पर मंगलवार को पुण्यतिथि के अवसर पर सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया जायेगा. समाधि स्थल पर आयोजित होनेवाले सर्व धर्म प्रार्थना सभा में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शिरकत करेंगे. इसको लेकर सीएम आरा आज पहुंचेंगे. सीएम के सुरक्षा […]
आरा : चंदवा गांव स्थित पूर्व पीएम स्व जगजीवन राम की समाधि स्थल पर मंगलवार को पुण्यतिथि के अवसर पर सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया जायेगा. समाधि स्थल पर आयोजित होनेवाले सर्व धर्म प्रार्थना सभा में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शिरकत करेंगे.
इसको लेकर सीएम आरा आज पहुंचेंगे. सीएम के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिले के आलाधिकारी पूरे दिन समाधि स्थल का दौरा कर जायजा लिया. डीएम पंकज कुमार पाल, पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा तथा एसडीओ सदर अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से समाधि स्थल पहुंच कर विधि-व्यवस्था का जायजा लिया. वहीं अधिकारियों ने नगर निगम के नगर आयुक्त को समाधि स्थल और मुख्य समारोह स्थल के साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया गया.
वहीं पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को नवीन आरक्षी केंद्र से चंदवा तक के सड़क मार्ग को ठीक करने का निर्देश दिया गया. इधर मुख्यमंत्री के सुरक्षा को लेकर समाधि स्थल और चंदवा के मार्ग में दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement