36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र व राज्य सरकारों का चरित्र जनविरोधी

हुलास के प्रतिनिधित्व में होगी पंचायती व्यवस्था सुदृढ़ : टाइगर प्रदर्शन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए किया गया जनसंपर्क अभियान पीरो : जनतांत्रिक एवं क्रांतिकारी संगठनों के साझा मंच जनअभियान, बिहार द्वारा केंद्र एवं राज्य सरकार की कथित जनविरोधी नीतियों के खिलाफ 30 जून को पटना में आयोजित प्रदर्शन कार्यक्रम को सफल बनाने के […]

हुलास के प्रतिनिधित्व में होगी पंचायती व्यवस्था सुदृढ़ : टाइगर
प्रदर्शन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए किया गया जनसंपर्क अभियान
पीरो : जनतांत्रिक एवं क्रांतिकारी संगठनों के साझा मंच जनअभियान, बिहार द्वारा केंद्र एवं राज्य सरकार की कथित जनविरोधी नीतियों के खिलाफ 30 जून को पटना में आयोजित प्रदर्शन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए क्षेत्र में व्यापक स्तर पर जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है़
जनसंपर्क अभियान में जुटे एमसीपीआइ (यू) के जिला सचिव मो शमशेर आजाद ने कहा कि शासन के जनविरोधी चरित्र को समझना और उसके खिलाफ अवाम को गोलबंद कर उसकी हर नापाक कोशिश का परदाफाश करना वक्त की मांग है़ उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा एवं बिहार की नीतीश सरकार का जनविरोधी चरित्र खुल कर सामने आ चुका है़
केंद्र की सरकार ने देशवासियों को कांग्रेसमुक्त भारत का सपना दिखाया था पर वह खुद पूर्ववर्ती सरकार की नीतियों को ही आगे बढ़ा रही है़ उदारीकरण, निजीकरण एवं भूमंडलीकरण की इन नीतियों के दुष्परिणाम अवाम को भुगतने पड़ रहे हैं
भूमि अधिग्रहण अध्यादेश लाकर किसानों का हक छीनने एवं मनरेगा को खत्म कर गरीबों को पूर्णत: बेरोजगार करने की साजिश हो रही है. वहीं बिहार सरकार न्याय के साथ विकास के वादे को भूल कर स्वार्थ पूर्ति में लगी है़ इस सरकार में माफियाओं एवं अपराधियों का बोलबाला कायम हो गया है़
सरकार की गलत नीतियों से गरीब, किसान एवं मजदूरों की स्थिति दिनों-दिन बदहाल होती जा रही है़ मो आजाद ने सरकार की इन जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए 30 जून को पटना चलने की अपील लोगों से की़
आरा : राजग की प्रखंडस्तरीय बैठक उदवंतनगर के पलटू भवन में आयोजित की गयी. इसमें स्थानीय निकाय चुनाव आरा- बक्सर क्षेत्र से होनेवाले विधान परिषद चुनाव पर चर्चा की गयी.
अब तक कि तैयारियों की समीक्षा की गयी. बैठक की अध्यक्षता रालोसपा प्रखंड अध्यक्ष विमलेश सिंह, संचालन भाजपा प्रखंड अध्यक्ष श्रीभगवान सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन लोजपा के कमलेश सिंह ने किया. बैठक में मुख्य रूप से संदेश विधायक सह भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह टाइगर, भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश सिंह, लोजपा जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह, रालोसपा के जिलाध्यक्ष कुमार आनंद सिंह, विजय सिंह, डॉ हरेंद्र पांडेय, श्वेतानाथ चौधरी, विजय यादव, संजीव चौधरी आदि थे. विधायक सह भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह टाइगर ने कहा कि इस बार पूरेबिहार में राजग की लहर है. इस लहर में राजग प्रत्याशी हुलास पांडेय की जीत सुनिश्चित है.
राजग ने प्रतिनिधियों के लिए एक घोषणा पत्र जारी किया है. इसमें त्रिस्तरीय प्रतिनिधियों के मान सम्मान एवं अधिकार की बात रखी गयी है. वहीं लोजपा प्रदेश महासचिव बनारसी पासवान आजाद, बम पासवान, सियाराम पासवान ने कोईलवर एवं बड़हरा, भाजपा किसान मोरचा के जिलाध्यक्ष प्रह्लाद राय एवं भाजपा अनुसूचित जाति मोरचा के जिलाध्यक्ष विनोद राम ने अगिगांव, रालोसपा प्रदेश महासचिव लाली कुशवाहा, जिला पार्षद आमोद राय ने जगदीशपुर एवं लोजपा व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव राजीव कुमार गुप्ता ने संदेश में श्री पांडेय के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया. इधर भोजपुर जिला प्रमुख संघ की एक बैठक एक होटल के सभागार में हुई.
इसमें एमएलसी चुनाव पर चर्चा की गयी. अध्यक्षता संघ की अध्यक्ष सह आरा सदर प्रमुख नीतू देवी एवं संचालन उपप्रमुख कोइलवर शशि कांत त्रिपाठी ने किया. बैठक में राजग प्रत्याशी हुलास पांडेय के गत कार्यकाल की सराहना करते हुए उन्हें समर्थन देने का निर्णय लिया गया. बैठक में रीमा देवी, बबलू सिंह, जय शंकर प्रसाद, सुनीता देवी, चंद्रमा राय आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें