Advertisement
विवाहिता की हत्या कर शव को कमरे में लटकाया
चरपोखरी : स्थानीय थाना क्षेत्र चरपोखरी बाजार स्थित एक घर में विवाहिता की हत्या कर शव को कमरे में लटकाये जाने का मामला प्रकाश में आया है. विवाहिता के मायके वालों द्वारा पुलिस को दिये गये बयान में बताया गया हैं कि ससुराल वालों द्वारा हत्या कर शव को छत से लटका दिया गया है. […]
चरपोखरी : स्थानीय थाना क्षेत्र चरपोखरी बाजार स्थित एक घर में विवाहिता की हत्या कर शव को कमरे में लटकाये जाने का मामला प्रकाश में आया है. विवाहिता के मायके वालों द्वारा पुलिस को दिये गये बयान में बताया गया हैं कि ससुराल वालों द्वारा हत्या कर शव को छत से लटका दिया गया है.
बताया जाता है कि विवाहिता बाजार स्थित दया साह की बहू थी. सोमवार की सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने विवाहिता के शव को कमरे से लटके हालत में अपने कब्जे में लिया. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया.
मृतक के भाई पसउर गांव निवासी शंभु साह द्वारा ससुर, पति एवं देवर सहित पांच लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है. पीरो एसडीपीओ कृष्ण कुमार ने मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ससुर दया साह, पति गजाधर साह व देवर मुन्ना साह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. हालांकि ससुराल वालों द्वारा मामले को खुदकुशी बताया है, जिसकी जानकारी परिजनों को नहीं थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement