Advertisement
छात्र हित में कर्मचारी नेता हड़ताल समाप्त : वीसी
वार्ता के दौरान कुलपति ने 15 दिनों तक हड़ताल स्थगित करने की अपील की आरा : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अंतर्गत 17 अंगीभूत कॉलेजों में जारी शिक्षकेतर कर्मचारियों की हड़ताल के मद्देनजर उत्पन्न हुई स्थिति को लेकर वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजहर हुसैन ने शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के प्रक्षेत्रीय नेताओं के साथ […]
वार्ता के दौरान कुलपति ने 15 दिनों तक हड़ताल स्थगित करने की अपील की
आरा : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अंतर्गत 17 अंगीभूत कॉलेजों में जारी शिक्षकेतर कर्मचारियों की हड़ताल के मद्देनजर उत्पन्न हुई स्थिति को लेकर वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजहर हुसैन ने शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के प्रक्षेत्रीय नेताओं के साथ वार्ता की.
हड़ताल समाप्त करने को लेकर आयोजित इस वार्ता में सभी अंगीभूत कॉलेजों के कर्मचारी नेता भी शामिल हुए.
लगभग दो घंटे तक चली इस वार्ता में कई बिंदुओं पर चर्चा हुई. कुलपति डॉ अजहर हुसैन ने छात्र हित में कर्मचारी नेताओं से हड़ताल समाप्त करने की अपील की. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन कर्मचारियों की हर मांगों को पूरा करेगा. विश्वविद्यालय स्तर से जो भी मांग पूरी होनेवाली है, उसे यथाशीघ्र पूरा किया जायेगा.
उन्होंने 15 दिन तक हड़ताल स्थगित करने की अपील की. कुलपति ने कहा कि इस बीच मांगों से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी जायेगी. इसके बाद कर्मचारी नेताओं ने कहा कि इसको लेकर संघ कर्मचारियों से बैठक कर अपना जवाब देगा. वार्ता के दौरान प्रतिकुलपति डॉ लीला चंद साहा, कुलसचिव मनोज कुमार, अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ सत्य नारायण सिंह, वित्त पदाधिकारी, सीसीडीसी डॉ जमील अख्तर, वित्तीय परामर्शी सहित प्रक्षेत्रीय अध्यक्ष चितरंजन प्रसाद सिंह, संरक्षक विमल सिंह, महामंत्री धर्मराज ठाकुर आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement