Advertisement
नगर पंचायत को रोशन करने की योजना हुई धराशायी
बिहिया : नगर पंचायत बिहिया में लाखों की लागत से लगाये गये सोडियम वेपर लाइट, हाइमास्ट लाइट व एलक्ष्डी लाइटें रख-रखाव के अभाव में बेकार पड़े हुए हैं जानकारी के अनुसार 14 वार्डोवाले नगर पंचायत बिहिया के प्रत्येक वार्ड में लगभग दो दर्जन लाइटें लगायी गयी हैं, किंतु अधिकांश लाइटों के खराब हो जाने के […]
बिहिया : नगर पंचायत बिहिया में लाखों की लागत से लगाये गये सोडियम वेपर लाइट, हाइमास्ट लाइट व एलक्ष्डी लाइटें रख-रखाव के अभाव में बेकार पड़े हुए हैं जानकारी के अनुसार 14 वार्डोवाले नगर पंचायत बिहिया के प्रत्येक वार्ड में लगभग दो दर्जन लाइटें लगायी गयी हैं, किंतु अधिकांश लाइटों के खराब हो जाने के कारण वे बंद हो गयी हैं, जिससे वार्डो व मुख्य मार्गो पर अंधेरा पसरा हुआ है़
लाइर्टो के नहीं जलने को लेकर नगर के वार्ड नंबर छह के वार्ड पार्षद बैजनाथ प्रसाद उर्फ भालू सर्राफ ने भोजपुर डीएम समेत अन्य पदाधिकारियों को पत्र भेज कर मामलों की जांच कराने, संबंधित आपूर्तिकर्ता पर कार्रवाई करने और लाइटों को ठीक कराने की मांग की है़ मालूम हो कि नगर पंचायत बिहिया को रोशन करने के लिए लगभग 40 लाख रुपये से अधिक राशि से लाइटों की खरीद की गयी हैं, जिनमें सैकड़ों सोडियम वेपर लाइट, एलक्ष्डी लाइट व छह जगहों पर हाइमास्ट लाइटें लगायी गई हैं, किंतु लगाये जाने के महज कुछ दिन बाद से ही अधिकांश लाइटें बंद हो चुकी हैं.
बताया जाता है कि लगाये जाने के एक वर्ष बाद तक उक्त लाइटों के देखरेख की जिम्मेवारी संबंधित आपूर्तिकर्ता को दी गयी थी, किंतु बार-बार निर्देशों के बावजूद एजेंसी द्वारा लाइटों को ठीक करने की दिशा में कोई पहल नहीं किया गया़ लापरवाही का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि नगर में लगायी गयी छह हाइमास्ट लाइटों में महज दो लाइटें हीं जल रही हैं, जबकि चार लाइटें बेकार पड़ी हैं़ एक तरफ लाइटें नहीं जल रही हैं. वहीं लाइटों के लिए लाखों के बिल का भुगतान नगर पंचायत कार्यालय द्वारा प्रत्येक माह विद्युत विभाग को किया जा रहा है़
पार्षद बैजनाथ प्रसाद के अनुसार प्रत्येक लाइट लगाने के समय वहां अर्थिग भी लगाना था, किंतु एजेंसी द्वारा नियम-शर्तो को ताक पर रख कर किसी भी लाइट में अर्थिग नहीं लगाया गया है़ वार्ड पार्षद ने जिलाधिकारी से मामले की जांच कर संबंधित एजेंसी पर कार्रवाई करने की मांग की है़
नगर में लाइटें लगाने में भारी अनियमितता की गयी है. नगर में लगभग 50 लाख की लागत से लाइटें खरीदी गयी है, लेकिन हाइमास्ट लाइट समेत अधिकांश लाइटें की एजेंसी व नगर प्रशासन द्वारा अनदेखी किये जाने से बेकार हो चुकी है़ सभी लाइटों पर आपूर्तिकर्ता द्वारा अर्थिंग लगाना था, जो कि नहीं लगाया गया तथा एजेंसी का बिल भी पास हो गया़ मामले की जांच करने पर भारी अनियमितताएं सामने आयेगी़
नूतन देवी, नगर पंचायत पार्षद, वार्ड नंबर 10
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement